21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, श्रृंखला गंवाने के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने क्‍या कहा

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पांचवें और आखिरी वनडे में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उनका बचाव करते हुए कहा कि विकेट से उन्हें कोई खास मदद नहीं मिल रही थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 438 रन का विशाल स्कोर […]

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पांचवें और आखिरी वनडे में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उनका बचाव करते हुए कहा कि विकेट से उन्हें कोई खास मदद नहीं मिल रही थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 438 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर भारत को 36 ओवरों में 224 रन पर आउट कर दिया.

धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका ने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत शानदार की और बाद में उसने तेजी से रन बनाने जारी रखे. जैसा वे खेल रहे थे 350 से अधिक का स्कोर बनना तय लग रहा था. लेकिन यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था. ” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे तेज गेंदबाजों को पिच से मदद नहीं मिल रही थी. उनके बाउंसर पर भी नाकाम साबित हुए.

हमारे स्पिनरों को भी टर्न नहीं मिल रहा था. हम वानखेडे के विकेट को जानते हैं कि हमारे गेंदबाजों के लिये कुछ भी अनुकूल नहीं रहा. ” भारत के लक्ष्य के पीछा करने के संबधं में उन्होंने कहा, ‘‘सभी बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. लेकिन जब 25वें ओवर के बाद रन रेट 15 रन प्रति ओवर से उपर पहुंच गया तब हमारे लिये काम मुश्किल हो गया था. ”

श्रृंखला में टीम के ओवरआल प्रदर्शन के बारे में धौनी ने कहा, ‘‘कुछ अवसरों पर मुझे लगता है कि हम बेहतर कर सकते थे. हमने थोड़ा उतार चढाव देखा. लेकिन ओवरआल श्रृंखला में हमने अच्छा प्रदर्शन किया. ” उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा मैच रहा जिसने हमें श्रृंखला जीतने की दौड़ से बाहर किया. लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है और हम कुछ खास नहीं कर सकते. ”

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धौनी ने कहा कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर से मोहाली में शुरु होने वाली टेस्ट श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी संतुलित टीम है. हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हमारे पास ऐसे बल्लेबाज है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें