17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं अभी संन्यास नहीं लेना चाहता हूं : चंद्रपाल

किंग्सटन : वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन के ब्रायन लारा के रिकार्ड से केवल 87 रन दूर खडे शिवनारायण चंद्रपाल ने पांच दिवसीय प्रारुप में अब भी खेलने की इच्छा जतायी है. जब चंद्रपाल से पूछा गया कि क्या वह फिर से टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं, उन्होंने कहा, निश्चित रुप से लेकिन अभी […]

किंग्सटन : वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन के ब्रायन लारा के रिकार्ड से केवल 87 रन दूर खडे शिवनारायण चंद्रपाल ने पांच दिवसीय प्रारुप में अब भी खेलने की इच्छा जतायी है. जब चंद्रपाल से पूछा गया कि क्या वह फिर से टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं, उन्होंने कहा, निश्चित रुप से लेकिन अभी मैं बाहर हूं और देखता हूं कि क्या होता है. अभी मैं संन्यास नहीं लेना चाहता हूं. अभी नहीं. शायद साल के आखिर में ऐसा हो सकता है. वह हालांकि रिकार्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

सीपीएल में गयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से खेल रहे चंद्रपाल ने कहा, मैं इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं. आप अपने दिमाग में इन सब बातों को नहीं रख सकते लेकिन यदि ऐसा होना है तो होगा और नहीं होना है तो नहीं होगा. चालीस वर्षीय चंद्रपाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में नहीं चुना गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें