बर्मिंघम : जोस बटलर के 129 रन और जो रुट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज न्यूजीलैंड पर 210 रन से रिकार्ड जीत दर्ज की. रनों के हिसाब से इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 1975 विश्व कप में लार्ड्स पर भारत को 202 रन से हराया था.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में अपना उच्चतम स्कोर नौ विकेट पर 408 रन बनाया. बटलर ने 129 और रुट ने 104 रन का योगदान दिया. इससे पहले इंग्लैंड का सर्वोच्च वनडे स्कोर चार विकेट पर 391 रन था जो उसने बांग्लादेश के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 2005 में बनाया था.

