13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या आज महेंद्र धौनी की कप्तानी के आगे नतमस्तक होगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम?

अब से कुछ घंटों बाद इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जायेगा. इस मैच में मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच होगा. यह मैच काफी अहम है, क्योंकि विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी. इस मैच पर लोगों का ध्यान इसलिए भी है, क्योंकि एक मैच के कप्तान महेंद्र सिंह […]

अब से कुछ घंटों बाद इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जायेगा. इस मैच में मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच होगा. यह मैच काफी अहम है, क्योंकि विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी. इस मैच पर लोगों का ध्यान इसलिए भी है, क्योंकि एक मैच के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं और दूसरे के विराट कोहली. इन दोनों खिलाड़ियों की खासियत यह है कि एक भारतीय टीम की कप्तानी करने में लिजेंड बन चुका है और दूसरे को उसके विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, इसलिए इस मैच को कप्तानी का भी मुकाबला बना दिया गया है. चूंकि मैच महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड पर हो रहा है, जो मैच का भावनात्मक पक्ष है. ऐसे में विजेता कौन होगा, यह जानने के लिए सभी उत्सुक है. दोनों टीमों की अगर तुलना करें, तो कुछ बातें सामने आती हैं:-
फॉर्म में हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाज

पिछले कुछ मैचों में दोनों टीमों के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर ध्यान दें, तो आरसीबी का पलड़ा भारी है, क्योंकि क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और मनदीप जैसे खिलाड़ी पूरे फॉर्म में हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म हैं और अब तो ब्रेंडन मैकुलम भी टीम के साथ नहीं हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के जो टॉप टेन बल्लेबाज हैं, उसमें चेन्नई सुपर किंग्स का एक भी खिलाड़ी नहीं है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स के क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली इसमें मौजूद हैं.
थके हुए नजर आ रहे हैं चेन्नई के गेंदबाज
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को कई बार मैच जिताया. आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, पवन नेगी सबने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले कुछ मैच से वे थके हुए नजर आ रहे हैं.लेकिन टीम अभी भी उनपर भरोसा कर सकती है.
विराट का प्रदर्शन रांची में अच्छा रहा है, पहले भी चेन्नई को दे चुके हैं पटखनी
रांची में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा है. विराट इस ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी भी जमा चुके हैं. वे वर्ष 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इसी ग्राउंड पर हरा चुके हैं, यह तमाम बातें विराट कोहली का आत्मविश्वास बढ़ायेगी.
लाजवाब है महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी जिसके बूते फाइनल में पहुंच सकती है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक बड़ी बात जुड़ी है कि उसके कप्तान महेंद्र सिंह धौनी है. जिन्होंने अपनी कप्तानी से कई बार अपनी टीम को विजश्री दिलायी है, फिर बात चाहे भारतीय क्रिकेट टीम की हो या फिर चेन्नई सुपर किंग्स की. महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में वो बात है कि वे अपने विरोधी के जबड़े से मैच छीनकर अपने पक्ष में कर लेते हैं. इस बात का सबूत उन्होंने आईपीएल सीजन -8 में भी दिया है. एक मैच में आर अश्विन को गेंदबाजी न देकर जब धौनी रविंद्र जडेजा से बॉलिंग करा रहे, तो उनकी आलोचना हो रही थी, लेकिन जडेजा ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया और टीम को जीत मिली.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel