हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग में लीग चरण का मैच अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इसी चरण में कल मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों टीमें के अभी समान 13 मैचों में 14-14 अंक हैं और प्ले में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों को अंतिम अंतिम लीग मैच जीतना होगा.
दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने अपने पिछले मैच में करीबी मुकाबले में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राडर्स को करीबी मुकाबले में पांच रन से हराया.टीम ने चार विकेट पर 79 रन के मुश्किल हालात से उबरते हुए चार विकेट प 171 रन का मजबूत स्कोर खडा किया. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेली और फिर टीम ने वानखेडे स्टेडियम पर केकेआर को सात विकेट पर 166 रन पर रोक दिया.

