19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL : किंग्स इलेवन पंजाब ने तोड़ा हार का क्रम रायल चैलेंजर बेंगलूर को 22 रन से हराया

मोहाली : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने वर्षा से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग के 10 ओवर के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 22 रन से हराकर लगातार सात हार के क्रम को तोड दिया.बारिश के कारण मैच निर्धारित समय से दो घंटा और 45 मिनट देर से शुरु हुआ […]

मोहाली : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने वर्षा से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग के 10 ओवर के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 22 रन से हराकर लगातार सात हार के क्रम को तोड दिया.बारिश के कारण मैच निर्धारित समय से दो घंटा और 45 मिनट देर से शुरु हुआ जिसके कारण इसे 10 ओवर का कर दिया गया.

आरसीबी ने हर्षल पटेल (12 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चाहल (25 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट पर 106 रन पर रोक दिया. इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. अक्षर पटेल (11 रन पर दो विकेट), अनुरीत सिंह (21 रन पर दो विकेट) और ब्युरेन हेनड्रिक्स (नौ रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आरसीबी की टीम छह विकेट पर 84 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 20 रन बनाए.

इससे पहले किंग्स इलेवन की टीम सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (12 गेंद में 31 रन) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण बडा स्कोर खडा नहीं कर पाई. टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 21 रन जुटा सकी.

इस जीत के साथ किंग्स इलेवन ने छह मई को बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ मिली 138 रन की करारी हार का बदला भी चुकता कर दिया. प्ले ऑफ की दौड से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब की टीम 13 मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर है. आरसीबी के 12 मैचों में पांचवीं हार के बाद 13 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को कप्तान विराट कोहली (नौ गेंद में 19 रन) और गेल ने उम्दा शुरुआत दिलाई लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की. गेल ने संदीप के पहले ओवर में छक्का और चौका जडा जबकि कोहली ने तीसरे ओवर में अनुरीत सिंह पर दो चौके और एक छक्का मारा. कोहली हालांकि अनुरीत के इसी ओवर में गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए. गेल भी इसके बाद संदीप की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में विकेटकीपर साहा को कैच दे बैठे. उन्होंने 14 गेंद में 17 रन बनाए.

मनदीप ने आते ही चौका जडा और फिर रिषि धवन की गेंद पर एक रन के साथ 5.1 ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए. मनदीप ने अक्षर पर चौका जडा लेकिन इस स्पिनर ने इसी ओवर में एबी डिविलियर्स (10) को शार्ट फाइन लेग पर हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराके आरसीबी को तीसरा झटका दिया.

आरसीबी को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 38 रन की दरकार थी लेकिन टीम 15 रन ही जोड पाई. हेनड्रिक्स ने दिनेश कार्तिक (02) को लांग आन पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया जबकि मनदीप भी अक्षर की गेंद को मिलर के हाथों में खेल गए जिससे टीम की रही सही उम्मीद भी टूट गई.

कोहली के आउट होने के बाद अंतिम सात ओवर में सिर्फ तीन चौके लगे जो आरसीबी की हार की मुख्य वजह रहा.

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को साहा ने तूफानी शुरुआत दिलाई. साहा ने पहले ओवर में मिशेल स्टार्क (20 रन पर एक विकेट) पर लगातार दो चौके जडने के बाद अगले ओवर में श्रीनाथ अरविंद पर तीन चौके और एक छक्का मारा.

साहा हालांकि डेविड वाइसी (17 रन पर एक विकेट) के अगले ओवर की पहली गेंद को हवा में लहरा गए और मिड आन पर मनदीप सिंह ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. ग्लेन मैक्सवेल (10 गेंद में 10 रन) लय में नहीं दिखे. सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (11) ने अरविंद की गेंद को लांग आफ पर छह रन के लिए भेजा. अरविंद ने दो ओवर में 31 रन खर्च किए.

मैक्सवेल ने हर्षल पर एक रन के साथ 4.1 ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. इस तेज गेंदबाज ने हालांकि अगली गेंद पर वोहरा को लांग आफ पर मनदीप के हाथों कैच करा दिया. मैक्सवेल ने हर्षल की अगली गेंद पर चौका जडा लेकिन छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे.

डेविड मिलर (14) ने चाहल का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया लेकिन इस लेग स्पिनर ने इसी ओवर में बाहर की ओर जाती गेंद पर उन्हें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराके पंजाब की टीम का स्कोर चार विकेट पर 70 रन कर दिया.

कप्तान जार्ज बैली (13) और अक्षर पटेल (15 गेंद में नाबाद 20) ने इसके बाद पारी को आगे बढाया. नौवें ओवर में अक्षर ने चाहल पर छक्का जडा लेकिन इस स्पिनर ने बैली को बोल्ड कर दिया. गुरकीरत सिंह ने अंतिम गेंद पर एक रन के साथ टीम के 100 रन पूरे किए. स्टार्क ने अंतिम ओवर में गुरकीरत (02) को कार्तिक के हाथों कैच कराया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel