22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी राजस्थान रायल्स की टीम

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में कल राजस्थान रायल्स की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलेगी और उसका इरादा निश्चित विजय हासिल करना होगा. रायल्स ने लगातार पांच मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसने लगातार तीन मैच गंवाये और उसके […]

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में कल राजस्थान रायल्स की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलेगी और उसका इरादा निश्चित विजय हासिल करना होगा. रायल्स ने लगातार पांच मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसने लगातार तीन मैच गंवाये और उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़े. टीम ने इसके बाद रविवार को दिल्ली को हराकर जीत की राह पर वापसी की.

शेन वाटसन की अगुवाई वाली टीम अब सनराइजर्स के खिलाफ जीत करके प्ले ऑफ में जगह लगभग सुनिश्चित करना चाहेगी.
दूसरी तरफ सनराइजर्स का प्रदर्शन अब तक उतार चढ़ाव भरा रहा है और उसके पास इस टीम के खिलाफ 16 अप्रैल को विशाखापट्टनम में मिली छह विकेट की हार का बदला चुकता करने का मौका होगा.
सनराइजर्स के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है और उसे एकजुट होकर खेलना होगा. टीम ने शनिवार को शीर्ष पर चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स को 22 रन से हराया था लेकिन इसके बाद उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा.
सनराइजर्स की टीम काफी हद तक अपने सलामी बल्लेबाजों कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन पर निर्भर है और जब ये टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रहते है तो टीम का बाकी बल्लेबाज क्रम भी ध्वस्त हो जाता है.डेल स्टेन, ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार की मौजूदगी में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है लेकिन स्पिन विभाग कमजोर है. लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की मदद के लिए टीम में बायें हाथ के स्पिनर बिपुल शर्मा को शामिल किया गया है.
दूसरी तरफ रायल्स के पास टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे, कप्तान वाटसन और स्टीवन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं.संजू सैमसन और करुण नायर ने पिछले मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है जिससे शीर्ष तीन बल्लेबाजों के ऊपर से बोझ कम हुआ है.गेंदबाजी की बात करें तो रायल्स के पास टिम साउथी, धवल कुलकर्णी और वाटसन जैसे खिलाड़ी हैं जो विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel