22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL -8 : आज किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला

मोहाली : आईपीएल के मौजूदा सत्र में खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद कल एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो उनका इरादा जीत की लय हासिल करने का होगा. पिछली उपविजेता पंजाब छह में से चार मैच हारकर सबसे नीचे है जबकि हैदराबाद ने भी इतने ही मैच गंवाये […]

मोहाली : आईपीएल के मौजूदा सत्र में खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद कल एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो उनका इरादा जीत की लय हासिल करने का होगा. पिछली उपविजेता पंजाब छह में से चार मैच हारकर सबसे नीचे है जबकि हैदराबाद ने भी इतने ही मैच गंवाये हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर पंजाब से उपर है. दोनों को पिछले मैच में पराजय झेलनी पडी है.

पंजाब के लिये चेन्नई के खिलाफ हार हार मनोबल तोडने वाली रही क्योंकि जीत के लिये 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. यह आईपीएल के आठ सत्रों में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है.

कागजों पर मजबूत मानी जा रही पंजाब की बल्लेबाजी बुरी तरह नाकाम रही है. कल रात उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाज सिर्फ 49 रन बना सके. वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, शान मार्श और ग्लेन मैक्सवेल वह प्रभाव नहीं छोड सके हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी.

कप्तान जार्ज बेली के टीम में लौटने के कारण कल मैक्सवेल को बाहर रखा गया. बेली भी कोई कमाल नहीं कर सके और चेन्नई के गेंदबाजों ने पंजाब के सभी बल्लेबाजों को दबाव में रखा. पंजाब के गेंदबाजों ने भी निराश किया है. तेज गेंदबाज मिशेल जानसन बुरी तरह फ्लाप रहे. उन्होंने कल चार ओवर में 40 रन दे डाले और एक भी विकेट नहीं मिली.

दूसरी ओर हैदराबाद की भी ऐसी ही परेशानियां हैं. बल्लेबाजी कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर निर्भर करती है. दोनों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम की नाकामी ने हैदराबाद खेमे का सिरदर्द बढा दिया है. गेंदबाजों ने पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. डेल स्टेन और ट्रेंट बोल्ट दोनों ने अच्छे स्पैल फेंके.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर (कप्तान ), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियमसन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, ईयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, लक्ष्मीरतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल.

किंग्स इलेवन पंजाब
अक्षर पटेल , अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जानसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel