नयी दिल्ली : पहली बार आईपीएल खेल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उम्मीद जताई है कि भारतीय हालात में वह विश्व कप का शानदार फार्म बरकरार रख सकेंगे. बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिये विश्व कप में 22 विकेट लिये थे. उन्हें हैदराबाद ने तीन करोड 80 लाख रुपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 50 लाख रुपये था.
बोल्ट ने कहा , मैने भारत में कुछ मैच खेले हैं और यहां के विकेट धीमे हैं. मैच रात को होंगे और हवा में काफी नमी रहेगी जिससे मुझे उम्मीद है कि गेंद स्विंग लेगी और मुझे कामयाबी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि अनुभवी डेल स्टेन के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार और ईशांत शर्मा के साथ ड्रेसिंग रुम बांटने की उन्हें खुशी है.
उन्होंने कहा , मैं इसके लिये काफी रोमांचित हूं. स्टेन ही नहीं बल्कि भुवनेश्वर, प्रवीण और ईशांत के साथ भी ड्रेसिंग रुम बांटने का मौका मिलेगा. स्टेन बेहतरीन गेंदबाज है और उम्मीद है कि मैं उनसे कुछ सीख सकूंगा. विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया और आईपीएल में बोल्ट ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ खेलेंगे जो हैदराबाद के कप्तान भी हैं.
उन्होंने कहा , यह अलग अनुभव होगा. पिछले महीने हमने उनके खिलाफ विश्व कप फाइनल खेला और अब वह मेरा कप्तान है. यह बहुत अनूठा अनुभव है. अलग अलग प्रारुपों के अनुरुप खुद को ढालना क्रिकेटरों के लिये चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन बोल्ट को इसमें मजा आता है.
उन्होंने कहा , मेरा मानना है कि बेसिक्स वही होते हैं और रणनीति भी कमोबेश वही रहती है. मैं विकेट लेने और गेंद को स्विंग कराने की कोशिश करता रहूंगा. मुझे नहीं लगता कि बहुत कुछ बदलता है. मैने काफी टी20 क्रिकेट खेली है. अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर आईपीएल के इस सत्र की अहमियत के बारे में पूछने पर बोल्ट ने कहा कि इससे हालात के अनुरुप खुद को ढालने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा , भारतीय पिचों पर ज्यादा खेलने का फायदा मिलेगा. निश्चित तौर पर इससे टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी.

