सिडनी : न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने आज मैथ्यू हेडन का मजाक उड़ाया क्योंकि आस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने सुझाव दिया था कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आकार को देखकर भयभीत हो जायेगी. न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल मंे जगह बनायी है लेकिन उसने सभी मैच अपने छोटे घरेलू मैदानों पर खेले हैं.
एक अन्य ट्वीट के अनुसार, एमसीजी सो बिग, कई लोगों का मानना है कि अटलांटिस का खोया हुआ शहर आउटफील्ड में फाइन लेग और थर्ड मैन के बीच कहीं है. न्यूजीलैंड के एक अन्य प्रशंसक ने ट्वीट किया, एमसीजी सो बिग, इतना बड़ा कि वहां चमकने वाली वो लाइटें नहीं बल्कि पड़ोसी आकाशगंगा के सूर्य हैं.

