सिडनी : विश्व कप में अभी तक अपने खराब फार्म के लिए आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि वनडे क्रिकेट में उनका रिकार्ड दूसरे खिलाड़ियों की तरह ही अच्छा रहा है.
मुझे हालांकि यह सुनिश्चित करना होगा कि बतौर बल्लेबाज और कप्तान मैं अच्छा प्रदर्शन करूं. यह पूछने पर कि सेमीफाइनल मैच उनके और उनकी टीम के लिए कितना बड़ा है, क्लार्क ने कहा , मैंने इस बारे में बहुत नहीं सोचा है. मैंने कल अपने कॉलम में भी लिखा था कि यह मैच उतना ही बड़ा है जितना क्रिकेट खेलने वाले हर देश और क्रिकेटप्रेमियों के लिए होगा. उन्होंने कहा , एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे लिए यह आम मैचों की तरह है. टूर्नामेंट की वजह से अगर आपका रवैया बदलता है तो यह खुद के साथ ही नाइंसाफी होगी.