12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन ने फाइनल में पहुंचने पर न्यूजीलैंड को दी बधाई, दक्षिण अफ्रीका को दी सांत्वना

ऑकलैंड : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड को पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और साथ ही दक्षिण अफ्रीका को भी सांत्वना दी, जो आज यहां चार विकेट से हार के कारण फिर से सेमीफाइनल की बाधा पार करने में नाकाम रहा. न्यूजीलैंड की […]

ऑकलैंड : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड को पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और साथ ही दक्षिण अफ्रीका को भी सांत्वना दी, जो आज यहां चार विकेट से हार के कारण फिर से सेमीफाइनल की बाधा पार करने में नाकाम रहा.

न्यूजीलैंड की टीम को 43 ओवरों में डकवर्थ लुईस पद्धति से निधारित किये गये 298 रन के लक्ष्य का पीछा करना था. उसने ग्रांट इलियट की नाबाद 84 रन की पारी से एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.तेंदुलकर ने ट्वीट किया, न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने और शानदार क्रिकेट खेलने के लिए ढेर सारी बधाई. सेमीफाइनल जैसे मैच में किसी टीम को हारते हुए देखना अच्छा नहीं लगता. दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया.

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इलियट की तारीफ की. उन्होंने लिखा, इलियट ने कमाल किया. विश्व कप से शुरु से न्यूजीलैंड टीम को बेजोड समर्थन मिला. वे अपने सकारात्मक रवैये के लिए जीत के हकदार थे. इस दिग्गज स्पिनर ने एक और ट्वीट में लिखा, दक्षिण अफ्रीका के साथ भाग्य नहीं था. आप देख सकते थे कि वे कितने भावुक हो गये थे और आप उनका दुख जान सकते हो. वे जीत के लिये बेताब थे. उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया था. न्यूजीलैंड फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें