21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के खिलाफ मैच में छींटाकशी के अगुआ बनेंगे मिशेल जानसन

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में वे छींटाकशी के अगुआ बनेंगे, क्योंकि यह खेल का हिस्सा है. आईसीसी के प्रमुख डेविड रिचर्डसन ने विश्व कप से पहले कहा था कि लगातार गलती करने वाले पर प्रतिबंध लग सकता है लेकिन आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में वे छींटाकशी के अगुआ बनेंगे, क्योंकि यह खेल का हिस्सा है. आईसीसी के प्रमुख डेविड रिचर्डसन ने विश्व कप से पहले कहा था कि लगातार गलती करने वाले पर प्रतिबंध लग सकता है लेकिन आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस सप्ताह कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ डेविड वार्नर को एक और घटना में घसीटने और संभावित प्रतिबंध की चिंता नहीं है.

वार्नर की टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से कई बार बहस हुई थी. त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान भी उन्होंने रोहित शर्मा को मेलबर्न वनडे में अंग्रेजी में बोलने में हिदायत दी थी जिसके लिए उन पर जुर्माना लगा था.जानसन ने हालांकि कहा कि एससीजी पर जब ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक तेवरों की बात आयेगी तो वार्नर इससे पीछे हट सकता है.
उन्होंने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, मैंने सुना है कि डेवी ने कहा कि वह इन सब चीजों में शामिल नहीं होना चाहता है. किसी को यह करना होगा और मुझे लगता है कि मैं इसमें हाथ आजमा सकता हूं. यह खेल का हिस्सा है. शेन वाटसन और वहाब रियाज के साथ जो कुछ हुआ वह मेरे हिसाब से अपवाद था. वाटसन और रियाज पर आपस में उलझने के लिए जुर्माना लगाया गया था. जानसन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन भी इससे नाखुश थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें