ग्वालियर : प्रसिद्ध क्रिकेटर युवराज सिंह ने कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि विश्व कप में जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चल रहा है है उससे साफ लगता है कि वह अपना खिताब बचाने में जरुर सफल रहेगी. ग्वालियर में आईटीएम विश्वविद्यालय द्वारा युवराज सिंह क्रिकेट […]
ग्वालियर : प्रसिद्ध क्रिकेटर युवराज सिंह ने कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि विश्व कप में जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चल रहा है है उससे साफ लगता है कि वह अपना खिताब बचाने में जरुर सफल रहेगी.
ग्वालियर में आईटीएम विश्वविद्यालय द्वारा युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ करने आये युवराज ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि विश्व कप में धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम जिस प्रकार बढिया प्रदर्शन कर रही है उससे साफ लगता है कि भारत अपना खिताब बचाने में जरुर सफल रहेगा.
धौनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए युवराज ने कहा कि विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन सबको दिखाई दे रहा है और यह धौनी के कुशल नेतृत्व के कारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि धौनी की रणनीति के चलते भारतीय टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों का रिपोर्ट कार्ड बिगाड दिया है.
एक प्रश्न के उत्तर में युवराज ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा की जा रही कामेंन्टरी को शानदार बताते हुए कहा कि एक समय कराची में सौरभ गांगुली और उन्होंने शोएब अख्तर की गेंदबाजी का सामना किया था, सभी गेंदों की गति 150 किलोमीटर से अधिक थी और उसको खेलना उनके लिये एक चुनौती थी.