नयी दिल्ली : मशहूर लेखक और क्रिकेटप्रेमी जैफ्री आर्चर ने कहा है कि विश्व कप के शुरुआती मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन से वह हैरान है और यही फार्म बरकरार रखने पर वह खिताब बरकरार रख सकती है.
यहां अपनी किताब माइटियर देन द स्वोर्ड के लांच के लिये आये ब्रिटिश आर्थर आर्चर ने कहा , मुझे लगता है कि विश्व कप में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं लेकिन भारतीय टीम ने मुझे हैरान किया है.