19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वकप क्रिकेट : कल पूल ए में नंबर दो के लिए होगी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच जंग

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम कल जब यहां विश्व कप मुकाबले में आमने- सामने होंगी तो उनका इरादा इस मैच को जीतकर पूल ए में दूसरा स्थान हासिल करना होगा.न्यूजीलैंड की टीम का शीर्ष पर रहना लगभग तय हो गया है और ऐसे में सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया और 1996 का चैम्पियन श्रीलंका दूसरे स्थान […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम कल जब यहां विश्व कप मुकाबले में आमने- सामने होंगी तो उनका इरादा इस मैच को जीतकर पूल ए में दूसरा स्थान हासिल करना होगा.न्यूजीलैंड की टीम का शीर्ष पर रहना लगभग तय हो गया है और ऐसे में सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया और 1996 का चैम्पियन श्रीलंका दूसरे स्थान पर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिससे कि अंतिम आठ के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने से बचा जा सके.

श्रीलंका ने अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और टीम छह अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया से एक अंक आगे है. माइकल क्लॉर्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को 275 रन से रौंदा था.श्रीलंका की टीम भी शानदार फॉर्म में है. उसने अपने पिछले मैच में वेलिंगटन में 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 47 . 2 ओवर में ही नौ विकेट से हरा दिया था.

इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले दो बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने और कुमार संगकारा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. श्रीलंका को हालांकि इस मैच में स्पिनर रंगना हेराथ के बिना उतरना होगा जिनकी अंगुली में चोट है. इसके अलावा बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने भी नेट में अभ्यास के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने और न्यूजीलैंड के हाथों एक विकेट की शिकस्त का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है.

टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर चल रहे मिशेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंकाई टीम पर लगाम कसने को तैयार है.ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि इस मैच में तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बिना उतरेगी जिनकी कमर में तकलीफ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel