10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है टीम इंडिया

पर्थ : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि भारतीय टीम विश्व कप में फिलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है और कल संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पूल बी के मैच में उसे अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहिये. लारा ने कहा कि कमजोर टीम के खिलाफ रिजर्व खिलाडियों को आजमाने से […]

पर्थ : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि भारतीय टीम विश्व कप में फिलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है और कल संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पूल बी के मैच में उसे अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहिये. लारा ने कहा कि कमजोर टीम के खिलाफ रिजर्व खिलाडियों को आजमाने से टूर्नामेंट में आगे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिये टीम तैयार रहेगी.

उन्होंने एनडीटीवी से कहा , मुझे लगता है कि भारत विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि फाइनल तक जीत की यह लय कायम रहे. उन्होंने कहा , भारत को अमीरात के खिलाफ रिजर्व खिलाडियों को आजमाना चाहिये. शिखर धवन और विराट कोहली अभी रन बना रहे हैं लेकिन यह जरुरी है कि टूर्नामेंट के बाद के चरण में यदि भारतीय टीम में किसी रिजर्व खिलाड़ी की जरुरत पडती है तो उसे खेलने का अनुभव रहे.

लारा ने कहा , मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा और सुरेश रैना भी रन बनाये. भारत को नये खिलाडियों को उतारकर उनका मनोबल बढाना चाहिये क्योंकि यह सुनहरा मौका है. वे कमजोर टीम के खिलाफ खेल रहे हैं लिहाजा हार या जीत पर ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी उनकी बात से इत्तेफाक जताया लेकिन कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टीम प्रबंधन विजयी संयोजन में बदलाव करना चाहेगा. उन्होंने कहा , रिजर्व खिलाडियों को कल उतारने में समझदारी है क्योंकि नाकआउट चरण में अचानक कोई घायल हो जाये और आपको रिजर्व में से एक को उतारना पडे तो उसके पास एक मैच का भी अभ्यास नहीं होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel