नयी दिल्ली : विश्वकप क्रिकेट के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी सकलेन मुश्ताक ने अपनी बीवी को कमरे के अलमारी में छुपाकर रखा था. इस बात का खुलासा उन्होंने अब किया है, जबकि खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड को रखने की बात पर बहस चल रही है.सकलेन ने बताया , विश्व कप 1999 के दौरान हम अपनी पत्नियों और परिवार के साथ सफर कर रहे थे और टूर्नामेंट का पूरा मजा आ रहा था. सेमीफाइनल से पहले हमारे प्रबंधन ने कहा कि अब पत्नियों को साथ रहने की इजाजत नहीं है. मैंने सना ( बीवी ) से कहा कि तुम घर नहीं जाओगी और यही रहोगी. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, वह मेरे साथ होटल के कमरे में रहती थी.
मैनेजर या कोच के आने पर मैं उसे अलमारी में छिपने के लिए कह देता था. उन्होंने एक मजेदार वाक्ये का जिक्र किया जब साथी खिलाड़ी अजहर महमूद और मोहम्मद युसूफ एक दिन कमरे में आ गये और कुछ मिनट बाद ठहाके लगाने लगे. उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि मेरी पत्नी कमरे में है और वह अलमारी से बाहर आ सकती है. सकलेन ने 2001 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में युसूफ के साथ हुई बहस का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा , मैं और युसूफ क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले ताश खेल रहे थे. हमारे बीच बहस हो गयी और फिर मैंने उससे माफी मांगी.
सकलेन ने कहा ,अगले दिन युसूफ बल्लेबाजी कर रहा था और मैं मैदान पर गया. मैंने पूछा कि क्या तुमने मुझे माफ कर दिया है. हमें यह मसला हल करना होगा लेकिन वह मुझसे बात ही नहीं करना चाहता था. मैंने कहा कि ठीक है , मैं तुम्हारे पास नहीं खड़ा रहूंगा. न्यूजीलैंड के एक गेंदबाज ने मुझे गेंद फेंकी और मैंने ऊंचा शॉट खेलकर चौका लगा दिया. ड्रेसिंग रूम में सब हैरान रह गये क्योंकि मुझे युसूफ का साथ देने के लिए टिककर खेलना था. उन्होंने कहा , मैंने युसूफ से कहा कि यदि तुम मुझसे बात नहीं करोगे तो हर गेंद पर मैं ऐसे ही लप्पे लगाऊंगा. उसने कहा कि जो करना है करो.
हर बार चौका लगाने पर ड्रेसिंग रुम से वही प्रतिक्रिया आती और युसूफ से भी. मैं दिन के आखिर में 20 और युसूफ 70 के करीब स्कोर पर था। बाद में होटल में युसूफ ने उन्हें एक संदेश भेजा जिसमें लिखा था , सकी भाई, माफी चाहता हूं. मैं आपसे मजाक कर रहा था लेकिन कल का दिन काफी अहम है. यदि आप टिककर खेले तो मैं शतक बना सकता हूं और बोनस मिल जायेगा. एक और मजेदार वाक्ये का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्राइस्टचर्च टेस्ट के दौरान उनकी बीवी ने कहा कि यदि वह उनसे प्यार करते हैं तो अर्धशतक बनायेंगे.

