10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुशफिकर रहीम ने कहा, ऑस्ट्रेलिया को हराना असंभव नहीं

कैनबरा : अफगानिस्तान को विश्वकप के लीग में शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकर रहीम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना असंभव नहीं है.बांग्लादेश ने बुधवार को कैनबरा में अफगानिस्तान को 105 रन से हराया लेकिन उसे अब शनिवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.मुशफिकर ने अफगानिस्तान […]

कैनबरा : अफगानिस्तान को विश्वकप के लीग में शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकर रहीम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना असंभव नहीं है.बांग्लादेश ने बुधवार को कैनबरा में अफगानिस्तान को 105 रन से हराया लेकिन उसे अब शनिवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.मुशफिकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 56 गेंदों पर 71 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया लेकिन वह जानते हैं कि अगला मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण होगा.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ऑस्ट्रेलिया अभी नंबर एक टीम है और वे जिस तरह से खेल रहे हैं उसे देखते हुए यह आसान नहीं होगा लेकिन यह असंभव भी नहीं है. रहीम ने कहा, एकदिवसीय मैचों में कोई भी टीम जीत सकती है. आयरलैंड ने बड़ा लक्ष्य हासिल करके वेस्टइंडीज को हराया और उन्होंने 40 गेंद शेष रहते हुए ऐसा किया इसलिए इस मैच में कोई भी जीत सकता है.

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से सप्ताहांत में होने वाले इस मैच में सभी को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत जायेगा लेकिन हमारे सभी खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel