30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों ने टीवी सेट तोडे

कराची : विश्व कप के पहले ही मैच में पाकिस्तानी टीम के भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के प्रशंसकों में मायूसी छा गई। कराची में कई लोग इस हार से इतने नाराज हुए कि उन्होंने अपने टेलीविजन सेट तोड दिए. भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर यहां लोगों में काफी दिलचस्पी देखी जा रही […]

कराची : विश्व कप के पहले ही मैच में पाकिस्तानी टीम के भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के प्रशंसकों में मायूसी छा गई। कराची में कई लोग इस हार से इतने नाराज हुए कि उन्होंने अपने टेलीविजन सेट तोड दिए. भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर यहां लोगों में काफी दिलचस्पी देखी जा रही थी.

लोग मैच देखने के लिए सुबह ही उठ गए थे और इस उम्मीद में अपने टेलीविजन सेट से चिपक गए थे कि उनकी टीम भारत के जीत के सिलसिले को रोक देगी। परंतु उन्हें मायूसी हाथ लगी. पाकिस्तानी चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि लोग अपने टीवी सेट तोड रहे हैं. सोशल मीडिया में भी भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों के बीच खूब तल्ख टिप्पणियों का आदान-प्रदान हुआ.

भारत से हार के बाद कराची में छायी मायूसी

कराची : विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम से पाकिस्तानी टीम के हारने के साथ ही पाकिस्तान के सबसे बडे शहर कराची में मानो विरानी छा गई. लोग अपनी टीम की हार से बेहद मायूस नजर आ रहे थे. भारतीय टीम से विश्वकप में लगातार छठी बार हार मिलने के साथ ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों, जानकारों, आलोचकों और प्रशंसकों के बीच निराशा छा गई. हर कोई अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन और भारतीय टीम से हार के सिलसिले को रोकने की उम्मीद कर रहा था.

कराची में कई स्थानों पर भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए बडे स्क्रीन लगाए गए थे और लोग इन जगहों पर बडी संख्या में जमा हुए थे. मैच के दौरान जब पाकिस्तानी टीम अच्छा कर रही थी तो लोग वाहनों के हॉर्न बजाकर और हवा में गोलियां चलाकर जश्न मना रहे थे. परंतु टीम के हारने के साथ प्रशंसक मायूस हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें