नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का दिमाग कई दिशाओं में चलता रहता है लेकिन जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह गाने गुनगुनाकर अपना ध्यान केन्द्रित करते हैं.
और ऐसा तब भी होता है जब दूसरे छोर से गेंदबाज दौड़ता हुआ आ रहा हो. धौनी और अन्य कई शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों जैसे राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बारे में दिलचस्प पहलुओं पर हार्पर कोलिंस द्वारा प्रकाशित ‘थिंक लाइक ए चैम्पियन’ में प्रकाश डाला गया है. वेस्टइंडीज के पूर्व टीम मैनेजर रुडी वेबस्टर ने यह किताब लिखी है, वह 2006.07 में बतौर मनोवैज्ञानिक भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं.
लेखक के अनुसार धौनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने शहर रांची में खेल अकादमी स्थापित करना चाहते हैं और भारतीय सेन में भी कुछ योगदान करना चाहते हैं. किताब में धौनी के हवाले से लिखा है, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो मैं गेंद पर ध्यान लगाता हूं. कभी कभार मेरा दिमाग किन्हीं अन्य जगहों पर चला जाता है, जहां उसे नहीं होना चाहिए लेकिन जैसे ही मैं इसे देखता हू, मैं फिर से ध्यान गेंद की ओर ले आता हूं. गाने गुनगुनाने से ध्यान केन्द्रित करने में मुङो मदद मिलती है. ’’
धौनी ने कहा, ‘‘जब गेंदबाज गेंदबाजी के लिये दौड़ रहा होता है, मैं गाना शुरु कर देता हूं लेकिन जैसे ही वह अपनी गेंद छोड़ता है, मेरा ध्यान गेंद पर केन्द्रित हो जाता है. जब गेंदबाज दौड़ रहा होता है तो मैं गुनगुना रहा होता है, इससे मेरे दिमाग से अनचाहे ख्याल खत्म हो जाते हैं. ’’लक्ष्मण का इस मुद्दे पर कहना है, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो कई तरह के विचार मेरे दिमाग में आते हैं लेकिन जैसे ही गेंदबाज अपनी गेंद छोड़ने के करीब होता है तो मेरा ध्यान उस सेकेंड पूरी तरह से गेंद पर चला जाता है. मेरा ध्यान लगाने का यही तरीका है. ’’
वहीं दूसरी ओर द्रविड़ ध्यान केन्द्रित करने के बारे में गंभीरता से कहते हैं, ‘‘यह उस समय में एक गेंद खेलने की क्षमता होती है, जिसमें आपको खुद से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहिए और बीते समय की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. मुङो लगता है कि मेरे लिये ध्यान केन्द्रित करने का यही तरीका है. ’’धौनी को लगता है कि अच्छा खिलाड़ी तभी महान बनता है जब वह अपनी गलतियों से सीख लेता है.
उन्होंने कहा, ‘‘महान और अच्छे बल्लेबाज में ‘गलतियों के अंतराल’ का अंतर होता है. अच्छा बल्लेबाज गलतियां करेगा और जल्द ही इसे दोहरायेगा लेकिन महान बल्लेबाज इस गलती को अपने खेल से ही हमेशा के लिये दूर कर देगा. ’’