जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स कल वांडरर्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकार्ड 31 गेंदों पर शतक बनाकर पूरे मीडिया जगत में छा गये हैं. आज देश के लगभग तमाम समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर डिविलियर्स की सेंचुरी सुर्खियां पर रहे.
अफ्रीकान्स दैनिक बील्ड ने शीर्षक लगाया ‘एटम बम’ जबकि दैनिक ‘द न्यू ऐज’ का शीर्षक ‘ईजी एज एबी:सी:डी डिविलियर्स था. ‘द स्टार’ ने डिविलियर्स के प्रदर्शन के लिए उनके नाम के पहले दो अक्षरों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘एब्सोल्यूटली ब्रिलियंट’.