9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें महेंद्र सिंह धौनी के पांच बड़े कारनामे

महेंद्र सिंह धौनी जो कैप्‍टन कूल के नाम से मशहूर हैं. मैदान पर उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया ने कई ऐसे कारनामे किये हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. मैदान पर धौनी की आक्रामकता उनकी हर परिस्थिति में कूल रहना है. धौनी ने भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाया. उनके फैसले […]

महेंद्र सिंह धौनी जो कैप्‍टन कूल के नाम से मशहूर हैं. मैदान पर उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया ने कई ऐसे कारनामे किये हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. मैदान पर धौनी की आक्रामकता उनकी हर परिस्थिति में कूल रहना है.

धौनी ने भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाया. उनके फैसले लेने की क्षमता को देखते हुए कहा जाता था कि धौनी का दिमाग कैसे काम करता है. उनकी दिमागी संरचना की पढा़ई तक की चर्चा एक बार होने लगी थी. धौनी ऐसे खिला‍ड़ी हैं जिनकी मौजूदगी मात्र से टीम को मनोवैज्ञानिक मजबूती मिलती है. बहरहाल महेंद्र सिंह धौनी ने आज टेस्‍ट क्रिकेट से अपने को अलग कर लिया है और सदा के लिए अलविदा कह दिया है.

धौनी के इस फैसले से क्रिकेट संसार को मानो काठ मार गया है. सभी इस फैसले से हैरान हैं. पूर्व क्रिकेटरों का इस मामले में मिला-जुला प्रतिक्रिया आ रहा है. कई क्रिकेटरों ने धौनी के इस फैसले को सही करार नहीं दिया है. कहा जा रहा है कि उन्‍हें अगर संन्‍यास लेना ही था तो मौजूदा ऑस्‍ट्रेलिया दौरा खत्‍म होने के बाद लेना था. हालांकि जो भी हो टेस्‍ट क्रिकेट में भी धौनी ने ऐसा कारनामा दिखा दिया है कि लोग उन्‍हें कई वर्षों तक याद रखेंगे.
* धौनी के धमाके
1. सबसे अधिक टेस्‍ट मैच में कप्‍तानी करने का रिकार्ड
महेंद्र सिंह धौनी ने भारत की ओर से सबसे अधिक मैचों में कप्‍तानी करने का रिकार्ड बनाया है. धौनी ने कुल 60 टेस्‍ट मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है. धौनी के बाद सौरभ गांगुली के नाम सबसे अधिक 49 मैचों में कप्‍तानी का रिकार्ड है. तीसरे नंबर पर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने 47 मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्‍तानी की है.
2. धौनी की कप्‍तानी में भारत नंबर वन का ताज पहना
महेंद्र सिंह धौनी के नाम सबसे बड़ा कारनामा रहा है कि उनके कप्‍तानी में टीम इंडिया ने नंबर वन का ताज पहना.
धौनी की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने पहली बार आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचा. 2009 में 18 म‍हीने तक टीम इंडिया रैंकिंग में नंबर वन पर बना रहा.
3. महेंद्र सिंह धौनी ने सर्वाधिक स्टपिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 134वीं स्टंपिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग का नया रिकार्ड बनाया. धौनी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्रॉउंड पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मिशेल जानसन को स्टंप करके यह रिकार्ड बनाया. भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के कुमार संगकारा के रिकार्ड को तोड़ा.
धौनी ने 460 पारियों में यह रिकार्ड तोड़ा जबकि संगकारा ने 485 पारियों में 133 स्टंपिंग की थी. श्रीलंका के ही एक अन्य विकेटकीपर रोमेश कालूवितराना इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 270 पारियों में 101 स्टंपिंग की थी. भारत के नयन मोंगिया 52 स्टंपिंग के साथ इस सूची में 10वें स्थान पर हैं.
4. भारत की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने वाले विकेटकीपर
महेंद्र सिंह धौनी भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्‍ट मैच खेलने वाले विकेटकीपर का रिकार्ड भी अपने नाम किया है. उन्‍होंने कुल 90 टेस्‍ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने 60 में टीम करी कप्‍तानी की. धौनी ने सैयद किरमानी की रिकार्ड तोड़ कर सबसे अधिक टेस्‍ट मैच खेलने का रिकार्ड अपने नाम किया. किरमानी ने कुल 88 मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 160 कैच और 38 स्‍टंप किया.
5. सबसे अधिक मैच जीताने वाले कप्‍तान
महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में भारत ने सबसे अधिक टेस्‍ट मैच में जीत हासिल की है. धौनी की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने कुल 27 मैच जीते हैं और 18 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. भारत की ओर से सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल सौरभ गांगुली ने भारत को कुल 21 मैचों में जीत दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें