रांची : जल्दी में आयोजित भारत-श्रीलंका एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भारत से बुरी तरह पिटने के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वे इस निराशा से जल्दी ही उबरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 0-5 से हारने के बावजूद श्रीलंका में हमें बहुत कुछ सकारात्मक चीजें हासिल हुई हैं.
जिस तरह (लाहिरु) थिरिमाने ने बल्लेबाजी की, मंै बहुत प्रभावित हुआ. उन्होंने आखिरी दो मुकाबलों में अपना काम किया लेकिन मुझे लगता है कि हमें तीनों विभागों (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण) में सुधार करने की जरूरत है. मैथ्यूज ने उन दावों को खारिज कर दिया कि श्रृंखला में एकतरफा नतीजे से उनकी टीम की विश्व कप की तैयारियों को झटका लगा है. बल्कि इसकी जगह उन्हें लगता है कि उनकी टीम को विश्व कप के लिए अपने (क्षमतावान) खिलाडि़यों की पहचान करने का मौका मिला.

