आगरा : क्रिकेट अनिश्चतताओं का खेल है. यहां बता पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम मैच जीतेगी और सी हारेगी. कभी-कभी मैच हारने वाली टीम मैच जीत जाती है. यह कहना था पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का जो यहां बाल दिवस में उपलक्ष में सेंट पीटर्स स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए थे.
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति पर पक्के तौर पर कुछ नहीं किया जा सकता है. रोहित शर्मा द्वारा लंका के खिलाफ खेली 264 रन पारी के बारे में जडेजा ने कहा, रोहित शर्मा ने एक मार्ग बना दिया है. वे आगे और भी अच्छा खेल सकते हैं. उनसे पूछा गया कि आने वाले समय में क्या सचिन से बेहतर खिलाड़ी होंगे?
इस पर उन्होंने कहा कि हम जिस समय क्रिकेट सीख रहे थे तब सुनील गावस्कर का बड़ा नाम था. उनके बाद सचिन का नाम हो गया. सचिन के बाद और किसी का नाम होगा, लेकिन यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है.
मैच फिक्सिंग के मामले में उन्होंने कहा कि मैच फिक्स कैसे होता है, इसका पता नहीं चलता. बाहर से खबर आती है कि मैच फिक्स हो गया, लेकिन सबूत कुछ भी नहीं होते हैं.
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मजबूरी बन जाती है कि अफवाह उड़ने पर भी उसे कार्रवाई करनी होती है श्रीसंत के मामले में उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने कार्रवाई की है, लेकिन अभी तक उन पर आरोप सिद्घ नहीं हुआ है. विदेशी जमीन पर हार के कारणों के बारे में उन्होंने बताया कि बाहर जाने पर बहुत कुछ बदल जाता है, जिसके कारण विदेशी जमीन पर अपने यहां की तरह उम्दा प्रदर्शन नहीं हो पाता है.