किंग्सटन : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मलरेन सैमुअल्स भारत दौरा बीच में ही छोडने की योजना का हिस्सा नहीं थे और वह इस दौरे के दौरान अधिकतर टीम बैठकों में उपस्थित नहीं रहे. मीडिया रिर्पोट में यह जानकारी दी गयी है.
जमैका के इस खिलाडी वह दौरा पूरा करने पर ध्यान दे रहे थे और उसके बाद अनुबंध और भुगतान संबंधी मसलों पर विचार कर रहे थे. इस विवादास्पद फैसले को लेकर बात करने वाले पहले खिलाडी सैमुअल्स ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘वावेल हाइंड्स मेरी तरह से बात नहीं कर सकते थे इसलिए मैं जानता था कि यदि मैं दौरा जारी रखता हूं तो फिर मुझे यह दौरा पूरा करने की जरुरत है और फिर मैं सवाल कर सकता हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली अहम बात वेस्टइंडीज क्रिकेट है और इसलिए मैंने पूरे दौरे में खेल पर ध्यान केंद्रित रखा.’’
