21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें किस फैसले ने दिलायी टीम इंडिया को जीत

नयी दिल्लीः टीम इंडिया ने इंग्लैंड में इतिहास रचा. इस जीत का जश्न हर कोई मना रहा है. लेकिन इस जीत के पीछे के कई कारण हम नजरअंदाज कर रहे हैं. इसके पीछे कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के कई ऐसे फैसले शामिल है जिसके कारण जीत हासिल हुई है. धौनी ने माना की टीम बहुत […]

नयी दिल्लीः टीम इंडिया ने इंग्लैंड में इतिहास रचा. इस जीत का जश्न हर कोई मना रहा है. लेकिन इस जीत के पीछे के कई कारण हम नजरअंदाज कर रहे हैं. इसके पीछे कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के कई ऐसे फैसले शामिल है जिसके कारण जीत हासिल हुई है. धौनी ने माना की टीम बहुत बेहतर है जिस वक्त उन्हें कप्तान की भूमिका दी गयी थी तब से लेकर अबतक की टीम बेहद शानदार रही है.

सटीक फैसला
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने कई फैसलों से क्रिकेट के दिग्गजों को चौका चुके हैं. धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हालांकि इस फैसले की अलोचना से भी कई लोग नहीं चुके. लेकिन हर बॉल के साथ ही धौनी का फैसला सही साबित होता गया. इंग्लैंड के कई धाकड़ बल्लेबाजों की बल्लेबाजी फेल हो गयी. मोइन अली (67 रन), जो रूट (44 रन) और इयॉइन मॉर्गन (32 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. यहां तक कि कप्तान कुक भी बल्लेबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा सके उन्हें 9 रन बनाकर वापस लौटाना पड़ा.
गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी
भारत अगर इस मैच को अपनी तरफ कर पाया है तो इसका सबसे बड़ा कारण गेंदबाजी है. गेंदबाजों ने इंग्लैंड में इतिहास रचने में अहम भूमिका निभायी है. मोहम्मद शमी ने 7.3 ओवर में 28 रन देखर तीन विकेट उड़ा दिये तो भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके. रवींद्र जडेजा ने 40 रन देने के बाद दो बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना ने भी एक- एक विकेट झटक लिये.
शानदार बल्लेबाजी
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. पावर प्ले के पहले 10 ओवर में टीम ने बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए. टीम इंडिया ने यही बता दिया कि उनका इरादा क्या है. पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी टीम इंडिया के लिए ओपनर रहाणे और शिखर ने पहले विकेट के लिए 28.4 ओवर में 183 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी ने भारत की जीत पक्की कर दी. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन भी मैच में अपने रंग में दिखाई दिए. इससे पहले भी धवन को प्रैक्टिस सेशन में काफी पसीना बहाते देखा गया था. इस जीत के साथ भारत के क्रिकेटरों के साथ- साथ प्रशंसकों का हौसला काफी बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें