कराची : पाकिस्तान क्रिकेट जगत के एक लोकप्रिय स्थानीय अंपायर का सोमवार को क्लब स्तर के टूर्नामेंट के मैच के दौरान मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
लायर्स टूर्नामेंट के दौरान टीएमसी मैदान पर नसीम शेख को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मैच के आयोजक ने बताया, मैच के अंपायरिंग के दौरान वह गिर पड़े.एंबुलेंस में उन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उनका निधन हो गया।” शेख (56 वर्ष) पेशे से कसाई थे, लेकिन खेल के प्रति प्यार के कारण वह स्तरीय अंपायर बने.