18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20वां कॉमनवेल्थ गेम्स:उद्घाटन समारोह में विशेष भूमिका में नजर आयेंगे तेंदुलकर

ग्लास्गो : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यहां 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में विशेष भूमिका निभाएंगे जिसके साथ इस भव्य टूर्नामेंट की शुरुआत होगी.चौबीस साल के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर के रुप में समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे. यूनिसेफ ने […]

ग्लास्गो : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यहां 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में विशेष भूमिका निभाएंगे जिसके साथ इस भव्य टूर्नामेंट की शुरुआत होगी.चौबीस साल के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर के रुप में समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे. यूनिसेफ ने दुनिया भर में बच्चों के सामने आ रही समस्यों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के साथ साझेदारी की है.

लेकिन तेंदुलकर किस तरह से इस समारोह का हिस्सा होंगे यह पता नहीं चला है क्योंकि आयोजकों ने इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है. इस समारोह में राष्ट्रमंडल प्रमुख महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरन और कैबिनेट के उनके साथी, स्काटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर एलेक्स सालमंड और सरकार में उनके साथी और राष्ट्रमंडल देशों के अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.

यूनिसेफ ब्रिटेन के दूत लार्ड डेविड पुटनाम ने साझेदारी पर कार्यक्रम के बाद कहा, तेंदुलकर की ओर से कुछ विशेष देखने को मिलेगा. इससे पहले ब्रिटेन की मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि यूनिसेफ के अभियान में सर क्रिस हाय, सर एलेक्स फर्ग्यूसन और तेंदुलकर जैसे दिग्गजों द्वारा रिकार्ड की गई विशेष फिल्मों को दिखाया जाएगा जिसका लक्ष्य राष्ट्रमंडल देशों में चलाई जा रही परियोजनाओं के लिए कोष जुटाना होगा.

उद्घाटन समारोह के दौरान ही लगभग 100 मीटर चौडी और 11 मीटर उंची एईडी स्क्रीम सेल्टिक पार्क में साउथ स्टैंड के सामने से उभरेगी जिसमें रात्रि को होने वाले कार्यक्रम की प्रसारण छवि दिखाई जाएगी. दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 के दौरान उद्घाटन और समापन समारोह में ऐयरोस्टेट आकर्षण का केंद्र बना था जिसे करोडों की लागत से खरीदा गया था.

स्काटलैंड के प्रतिष्ठित फुटबाल क्लब सेल्टिक के मैदान के टर्फ को वुडन फ्लोरिंग से कवर कर दिया गया है जबकि स्कोरबोर्ड की जगह विशाल एलईडी स्क्रीन लेगी जिससे मैदान की क्षमता घटकर 35000 हो गई है. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय क्वीन्स बेटन पर लिखा संदेश पढेंगी और खेलों की शुरुआत की घोषणा करेंगी. इस बेटन ने 248 दिन में 71 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों और देशों का दौरा किया है.

स्काटलैंड के महान गायक और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रोड स्टीवर्ट इस दौरान अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात साढे बारह बजे शुरु होगा और दो घंटे से अधिक समय तक चलेगा. स्काटलैंड की गायिका सुसान बायल भी उद्घाटन समारोह का आकर्षण होंगी. उद्घाटन समारोह यूट्यूब पर भी लाइव दिखाया जाएगा जो राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार हो रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel