नयी दिल्ली : विश्व कप के बाद एक ओर जहां महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने की चर्चा जोरों पर है. वहीं, दूसरी ओर धौनी के प्रशंसक से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर चाहते हैं कि वह अभी कुछ दिन और क्रिकेट खेलें. धौनी के माता-पिता भी नहीं चाहते हैं कि वह (धौनी) टीम इंडिया की नीली जर्सी को अभी अलविदा करें. धौनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी की मानें, तो धौनी के माता-पिता चाहते हैं कि धौनी कुछ दिन घर पर आराम करें, लेकिन क्रिकेट से अभी संन्यास नहीं लें. उनके माता-पिता और खुद कोच केशव रंजन बनर्जी चाहते हैं कि धौनी अभी एक साल और क्रिकेट खेलें. खासकर 2020 में होनेवाले टी-20 वर्ल्ड कप तक.
जब केशव रंजन बनर्जी से पूछा गया कि वर्ल्ड कप 2019 में साधारण प्रदर्शन करने वाले एमएस धौनी को आलोचक अब संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह जल्दीबाजी होगी. उन्होंने कहा : हां 2023 वर्ल्ड कप तक तो नहीं, लेकिन अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले टी-20 वर्ल्ड कप तक उन्हें जरूर खेलना चाहिए.
खबर में सच्चाई नहीं है
इससे पहले एक निजी चैनल के हवाले से खबर वायरल हुई कि धौनी के माता-पिता चाहते हैं कि वह अब क्रिकेट छोड़ दें. चैनल ने केशव रंजन बनर्जी से बातचीत करते हुए दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा कि धौनी के माता-पिता चाहते हैं कि धौनी अब क्रिकेट से संन्यास ले लें. इस मामले पर बुधवार को पूछे जाने पर केशव रंजन बनर्जी ने कहा कि यह पूरी तरह बकवास खबर है. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं बोलता कुछ हूं और उसे लिखा या पढ़ा कुछ और जाता है. बनर्जी ने कहा कि धौनी को कम-से-कम और एक साल खेलना चाहिए. केशव बनर्जी ने ये भी बताया है कि उन्होंने धौनी के माता-पिता से मांग की थी कि 38 वर्षीय धौनी को एक साल टी-20 वर्ल्ड कप 2020 तक खेलने देना चाहिए, जो ऑस्ट्रेलिया में होनेवाला है. धौनी ने वनडे विश्व कप के दौरान 8 पारियों में 273 रन बनाये थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.
धौनी शायद वेस्टइंडीज नहीं जायेंगे, पर कोहली-शास्त्री संन्यास के पक्ष में नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि धौनी कुछ समय और टीम में रहे व ऋषभ पंत जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को तैयार करें. 19 जुलाई शुक्रवार को भारतीय वनडे और टी-20 टीम का वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयन होना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धौनी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं जायेंगे, वे चाहते हैं कि दूसरे विकेटकीपर को अधिक से अधिक मौका मिले.
कोहली ने किया वेस्टइंडीज टूर पर जाने का फैसला
विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ जायेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने चयकर्ताओं को कहा है कि वह पूरी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेंगे. पिछले महीने यह बताया गया कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को टी 20 आइ और एकदिवसीय सीरीज के लिए आराम दिया जायेगा.