नयी दिल्ली : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया इतिहास रचने के लिए उतरेगी, तो विलियमसन न्यूजीलैंड को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन न्यूजीलैंड की तूलना में शानदार रहा है. लीग मैच में भारत 9 मैचों में 7 जीत और एक मात्र हार के साथ 15 अंक लेकर चोटी पर मौजूद है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम 5 जीत और 3 हार के साथ 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा.
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा संयोग होने वाला है. दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपने कैरियर में दूसरी बार आमने-सामने होंगे और वो भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ही.
यह संयोग ही है कि कोहली और विलियमसन फिर से वहीं मैच में आमने-सामने होंगे. दरअसल बात 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले ही है. उस समय विराट कोहली टीम इंडिया की अगुआई कर रहे थे और उनके सामने भी विलियमान ही थे, जो अपनी टीम की अगुआई कर रहे थे. मुकाबला कुआलालंपुर में खेला गया था.
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एंडरसन के शानदार 70 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 205 रन का स्कोर बनाया.
जवाब में टीम इंडिया ने विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी के 51 और कप्तान कोहली के 43 रनों की पारी के दम पर भारत ने 41 ओवर और 3 गेंदों में 7 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया था. उस मैच का परिणाम डकवर्थ लुइस के आधार पर आया था, जिसमें भारत 3 विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंचा था. उस टीम में रविंद्र जडेजा भी थे और कप्तानी कोहली कर रहे थे.
अब 11 वर्ष बाद फिर वही स्थिति भारत और न्यूजीलैंड के बीच संयोग के रूप में आया है. अब देखना है कि क्या कोहली फिर से इतिहास दोहराकर भारत को फाइनल में जगह दिलाते हैं या विलियमसन 2008 में भारत के हाथों मिली हार का बदला लेते हैं.