27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा ने एमएस धौनी के बर्थडे प्लान के सवाल पर दिया ऐसा मजेदार जवाब, वीडियो हुआ वायरल

लंदनः कैप्टन कूल, फिनिसर माही और धौनी रिव्यू सिस्टम. इन नाम से खेल की दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके रांची के महेंद्र सिंह धौनी का आज बर्थ डे है. उनके बर्थडे प्लान पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और विश्व कप 2019 में इतिहास रहचने वाले रोहित श्रमा ने कुछ ऐसा कहा है जिसका वीडियो […]

लंदनः कैप्टन कूल, फिनिसर माही और धौनी रिव्यू सिस्टम. इन नाम से खेल की दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके रांची के महेंद्र सिंह धौनी का आज बर्थ डे है. उनके बर्थडे प्लान पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और विश्व कप 2019 में इतिहास रहचने वाले रोहित श्रमा ने कुछ ऐसा कहा है जिसका वीडियो सोशलम मीडिया पर खासा चर्चा में है. शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहद मजाकिया मूड में नजर आए.
एक वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी के 38वें जन्मदिन पर कुछ कहने को कहा गया तो उनके जवाब से सभी ठहाके लगाकर हंस पड़े. इस सवाल के जवाब में रोहित की जुबान थोड़ी सी अटक गयी, लेकिन फिर उन्होंने बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा- किसी के बर्थडे पर आप उससे क्या कहते हो? हैपी बर्थडे, यही तो बोला जाता है? रोहित शर्मा ने कहा, ‘कल हमारा ट्रैवल डे होगा, अभी पता नहीं है कि हम मैनचेस्टर जा रहे हैं या बर्मिंघम. इसी के हिसाब से हम बस ड्राइव के दौरान केक काटेंगे. हम आपको फोटोज भेज देंगे.

बता दें कि अपने 38वें जन्मदिन का जश्न धौनी ने लीड्स में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा और परिवार और दोस्तों के साथ मनाया. धौनी के चेहरे पर केक लगी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें