22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HappyBirthdayDhoni : माही ने अपने फैन को दिया था बर्थडे पर शानदार गिफ्ट, पढ़ें अनसुनी कहानियां

रांची : तमाड़ के रवींद्र कुमार सैनी को धौनी ने अपने 32वें जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट के तौर पर नौकरी दे दी. यह नौकरी एमएस धौनी ने सिमलिया स्थित फार्म हाउस में दी है़ रवींद्र का कहना है कि किसी फैन के लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती कि वह अपने प्रेरणा श्रोत के […]

रांची : तमाड़ के रवींद्र कुमार सैनी को धौनी ने अपने 32वें जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट के तौर पर नौकरी दे दी. यह नौकरी एमएस धौनी ने सिमलिया स्थित फार्म हाउस में दी है़ रवींद्र का कहना है कि किसी फैन के लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती कि वह अपने प्रेरणा श्रोत के घर पर बतौर केयर टेकर काम करे.

जमीन गिरवी रख सेलिब्रेट किया महेंद्र सिंह धौनी का बर्थडे
रवींद्र कहते हैं कि वह जब से धौनी को जानते हैं, तक से उनका जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. साल 2009 में धौनी का जन्मदिन मनाने के लिए रवींद्र ने 50 हजार रुपये खर्च कर दिये थे. धौनी का जन्मदिन धूमधाम से मना सके इसके लिए उन्होंने 20 हजार रुपये जमा किये़ 30 हजार रुपये जमीन गिरवी रखकर जुटाये़ पार्टी में करीब 250 लोगों को खाना खिलाया और जन्मदिन का केक भी काटा.
पैसा न लौटाने पर छोड़ दिया घर
समय पर पैसा न लौटाने की वजह से रवींद्र को लोगों से फटकार भी पड़ी. इसके लिए घर और गर्लफ्रेंड तक को छोड़ दिया. साल 2010 में रवींद्र तमाड़ से रांची आकर एक ढाबे में वेटर के रूप में काम करने लगे. बावजूद इसके वह सात जुलाई को धौनी का जन्मदिन मनाना नहीं भूलते. इस दिन कम पैसे में भी लोगों को मिठाई खिलाते और खुशियां बांटते.
एक फोन कॉल ने बदल दिया रवींद्र का जीवन
कैप्टन कूल को उनके इस दीवाने का पता चलता, तो रवींद्र को फोन कर नौकरी ऑफर की. फार्म हाउस में बतौर केयर टेकर काम करने को कहा. फोन कॉल से रवींद्र को विश्वास नहीं हुआ. वे भागे उनके फार्म गये, तो बात सही निकली. धौनी के जन्मदिन के तीन दिन बाद 10 जुलाई से ही रवींद्र ने फार्म हाउस पर काम करना शुरू कर दिया. रवींद्र ने कहा : मैं फैन हूं. मुझे नौकरी मुफ्त में करने की भी बात कही जाती,तो कर लेता. सिर्फ मुझे धौनी के सबसे बड़े फैन की उपाधि चाहिए थी.
जब पिता ने अपने बेटे आलोक का नाम धौनी रख दिया
एमएस धौनी के दीवानों की कमी नहीं है. धौनी के प्रति इसी दीवानगी ने बूटी के आलोक कुमार को उनका निकनेम धौनी दिला दिया. आज आलोक को उनके दोस्त धौनी के नाम से ही पुकारते हैं. पिता जयदेव बताते हैं कि जब आलोक तीन साल का था, उसी समय धौनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. हम परिवार के साथ सभी मैच देखते. बेटा भी साथ रहता. एक दिन आलोक को एक खिलौने की दुकान पर लेकर गये, जहां उसने प्लास्टिक के बल्ला-गेंद का किट थाम लिया. घर लौटने के बाद वह धौनी की बल्लेबाजी देख अपना बल्ला चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद ही पिता जयदेव ने आलोक का नाम धौनी रख दिया.
माही का हेयर स्टाइल सबका मन मोहे
धौनी के हेयर स्टाइल का रांची के यूथ में जबरदस्त क्रेज है. काया के हेयर ड्रेसर तारकेश्वर कहते हैं कि धौनी ने जिस चेयर पर हेयर कट लिया है, उसी चेयर पर बैठ कर युवा हेयर कट कराना चाहते है़ं माही शुरू से ही अपने हेयर स्टाइल को लेकर पॉपुलर रहे हैं. आज भी फॉलो किया जाता है. जब उनके लंबे स्ट्रेनिंग हेयर थे, उस समय युवाओं के बीच उनके हेयर स्टाइल की सबसे ज्यादा डिमांड थी.
ये हैं धौनी के फैंस, जो उनके हेयर स्टाइल को करते हैं फॉलो
धर्मेंद्र कुमार कहते हैं : मैं धौनी का बहुत बड़ा फैन हूं. उनपर पूरे शहर को गर्व है. मैं हमेशा उनके हेयर स्टाइल को फॉलो करता हू़ं वे जब-जब हेयर कट बदलते हैं, मैं उसका फॉलो करता हूं.
फैंस संदीप कहते हैं : माही मेरे फेवरिट प्लेयर हैं. मुझे उनका हर स्टाइल पसंद है. हेयर ड्रेसर से उनके लुक का हेयरकट लेने की कोशिश करता हूं. इस बार भी धौनी के लेटेस्ट हेयर स्टाइल को फाॅलो किया है.
2006 में धौनी से हाथ मिलाने का मिला था मौका
रिया अग्रवाल कहती हैं : एमएस धौनी सिर्फ एक नाम नहीं दुनियाभर में लाखों लोगों की प्रेरणा है. एक ऐसा चेहरा, जिसने भारतीय क्रिकेट का ही चेहरा बदल दिया. मैं हमेशा माही को खेलते हुए देखना चाहती हूं. वह सिर्फ एक अच्छे कैप्टन और क्रिकेटर ही नहीं, अच्छे इंसान भी हैं. मुझे याद है जब 2006 में धौनी रांची क्लब में आये थे. उस भीड़ में उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला था. वह पल आज भी याद है.
वर्षा कहती हैं : मैं माही का प्रत्येक मैच देखती हूं. जिस मैच में धौनी सर नहीं खेलते हैं, उसे नहीं देखती. हमेशा इंतजार रहता है कि महेंद्र सिंह धौनी कब रांची आयेंगे. उन्हें करीब से देखने की इच्छा हमेशा से रही है. माही को सोशल मीडिया पर भी फॉलो करती हूं. उनके सभी इंटरव्यू देखती हूं. धौनी सर सोशल मीडिया में बहुत कम एक्टिव रहते हैं, इसलिए उनकी पत्नी साक्षी सिंह धौनी को भी फॉलो करती हूं.
कुमारी दीक्षा कहती हैं : माही सर मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. और हमेशा रहेंगे. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ कैप्टन कूल भी हैं. नये खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत. उनके कई वीडियो और तस्वीरें मोबाइल में हैं. यह मेरे सोशल मीडिया स्टोरी में जुड़ी हुई हैं. उन्होंने अपने खेल और जीवन से आज के यूथ को बहुत इंस्पायर किया है. एक ही ख्वाहिश है कि इस वर्ल्ड कप में भारत ही जीते. आइ लव यू धौनी.
माही के फैन रितेश वर्मा कहते हैं कि एमएस धौनी मेरे लिए सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्रोत हैं. मैंने धौनी भाई को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया. वे एकमात्र कैप्टन हैं जिन्होंने कई ट्रॉफियां जीती हैं. वह किसी भी परिस्थिति में घबराते नहीं है़. कूल रहते हैं. इसलिए उन्हें कूल कैप्टन भी कहा जाता है. महेंद्र सिंह धौनी वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर और विकेटकीपर हैं. हैप्पी बर्थ डे माही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें