लीड्स : श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप का मैच दर्शक दीर्घा से देखा चूंकि प्रतिबंध के कारण वह टीम परिसर और खिलाड़ियों के लाउंज में नही जा सकते.
आईसीसी ने उसकी भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के दो बिंदुओं का उल्लंघन करने के लिये जयसूर्या पर प्रतिबंध लगा रखा है. आईसीसी के एक सूत्र ने कहा , उन पर क्रिकेट गतिविधियों से जुड़ा प्रतिबंध लगा है.
वह दर्शक के तौर पर मैच देख सकते हैं. प्रतिबंध के कारण वह हालांकि आईसीसी लाउंज में नहीं जा सकते और खिलाड़ियों तथा मैच अधिकारियों से संपर्क नहीं कर सकते.