20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजहर महमूद ने न्यूजीलैंड की क्षमता पर उठाया सवाल

बर्मिंघम : पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने यहां बुधवार को होने वाले विश्व कप मैच से पूर्व बड़े मैचों में जीत दर्ज करने की न्यूजीलैंड की क्षमता पर सवाल उठाया है. विश्व कप में केन विलियमसन की टीम अब तक अजेय रही है. टीम ने छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज […]

बर्मिंघम : पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने यहां बुधवार को होने वाले विश्व कप मैच से पूर्व बड़े मैचों में जीत दर्ज करने की न्यूजीलैंड की क्षमता पर सवाल उठाया है.

विश्व कप में केन विलियमसन की टीम अब तक अजेय रही है. टीम ने छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके विपरीत पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो एजबस्टन में बुधवार को होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

पाकिस्तान के लिए तीन विश्व कप खेलने वाले पूर्व आलराउंडर महमूद ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में न्यूजीलैंड का रिकार्ड अच्छा होता है, लेकिन अंतिम चरण में टीम अधिकांश समय दबाव में बिखर जाती है. महमूद ने मंगलवार को कहा, न्यूजीलैंड का इतिहास है कि वे लगातार जीत दर्ज करते हैं और अहम मैच में, सेमीफाइनल या क्वार्टर फाइनल में वे इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते.

उन्होंने कहा, यह किसी भी टीम के साथ हो सकता है. सभी का बुरा दिन होता है. उम्मीद करते हैं कि बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ ऐसा होगा. न्यूजीलैंड की टीम ने कभी विश्व कप नहीं जीता है. टीम छह बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि 2015 में मेलबर्न में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel