12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड कप : चोटों से प्रभावित नहीं हुई टीम इंडिया की लय

क्रिस श्रीकांत भारतीय टीम वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है और उसके दबदबे का श्रेय विराट कोहली की बेहतरीन कप्तानी को भी मिलना चाहिए. टीम का हर मोहरा सही जगह पड़ रहा है. वर्ल्ड कप के आधे पड़ाव तक यह आसानी से कहा जा सकता है कि सभी टीमों में भारतीय […]

क्रिस श्रीकांत
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है और उसके दबदबे का श्रेय विराट कोहली की बेहतरीन कप्तानी को भी मिलना चाहिए. टीम का हर मोहरा सही जगह पड़ रहा है. वर्ल्ड कप के आधे पड़ाव तक यह आसानी से कहा जा सकता है कि सभी टीमों में भारतीय टीम सबसे ज्यादा नियंत्रण में नजर आ रही है. इंग्लैंड की टीम भी अधिक पीछे नहीं है, लेकिन भारत के पास हर सवाल का जवाब है.
हालांकि अब तक के नतीजों ने ज्यादा आश्चर्यचकित नहीं किया है. भारतीय खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज शानदार है. टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं दिख रहा है और खिलाड़ी अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहे हैं.
एक लीडर को खिलाड़ियों का सम्मान हासिल होना जरूरी है और इस मामले में कोहली को कोई समस्या नहीं है. वह नियमित तौर पर अपने बल्ले से जवाब देते हैं. मैदान पर उनका समर्पण और प्रतिबद्धता कमाल की है. टीम इंडिया की बैंच स्ट्रेंथ काफी बढ़िया है. शिखर धवन की चोट बड़ा झटका थी, लेकिन रोहित का साथ देने के लिए केएल राहुल पूरी तरह तैयार हैं.
नंबर चार पर रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक और विजय शंकर में से किसी को भी उतारा जा सकता है. भुवनेश्वर कुमार भी कुछ मैचों के लिए बाहर हो गये हैं, मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी भी अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायेंगे. चोटों ने कोहली की योजना को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होने दिया है.
(टीसीएम)
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel