12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व कप : भारत ने पाकिस्‍तान को 7वीं बार धोया, ये हैं जीत के हीरो और हार के विलेन

मैनचेस्टर : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के एक और लाजवाब शतक से बड़ा स्कोर बनानेवाले भारत ने रविवार को यहां पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 89 रन से करारी शिकस्त देकर विश्व कप में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विजय अभियान 7-0 पर पहुंचा दिया. भारत ने विश्व कप में अब तक हमेशा […]

मैनचेस्टर : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के एक और लाजवाब शतक से बड़ा स्कोर बनानेवाले भारत ने रविवार को यहां पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 89 रन से करारी शिकस्त देकर विश्व कप में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विजय अभियान 7-0 पर पहुंचा दिया. भारत ने विश्व कप में अब तक हमेशा पाक को शिकस्त दी है.
कोहली की टीम ने भी यह क्रम जारी रखा. भारत ने पांच विकेट पर 336 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान ने जब 35 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाये थे, तभी बारिश आ गयी. बाद में खेल शुरू होने पर पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन यानि बाकी बचे पांच ओवर में 136 रन का लक्ष्य मिला. पाकिस्तानी टीम छह विकेट पर 212 रन ही बना पायी.
टर्निंग प्वाइंट : चार ओवर में चार विकेट झटक पाक की कमर तोड़ी
मैच के 24वें ओवर में कुलदीप ने बाबर आजम और 26वें ओवर में फखर को आउट किया. इसके बाद हार्दिक ने 27वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर मोहम्मद हफीज और मलिक को आउट कर पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया.
पीएम इमरान की सलाह नहीं मानी सरफराज ने
मैच शुरू होने से पहले पाक पीएम और पाकिस्तान को विश्व खिताब दिलानेवाले इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था कि अगर पाकिस्तान टॉस जीतता है तो उसे पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता, लेकिन गेंदबाजी चुनी.
छह मैच पहले बल्लेबाजी करते भारत ने जीते हैं
1992 : 43 रनों से जीता
1996 : 39 रनों से जीता
1999 : 47 रनों से जीता
2003 : 06 विकेट से जीता
2011 : 29 रनों से जीता
2015 : 76 रनों से जीता
2019 : 89 रनों से जीता
भारत : जीत के हीरो
रोहित शर्मा
140 रन 113 गेंद
विराट कोहली
77 रन 65 गेंद
लोकेश राहुल
57 रन
पाक : हार के विलेन
शोएब मल्लिक
00 रन 01 गेंद
इमाम उल हक
07 रन 18 गेंद
सरफराज
12 रन 30 गेंद
गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और विजय शंकर ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
गेंदबाजी
हसन अली ने 9 ओवर में 84 रन लुटाये, वहीं वहाब ने भी 71 रन खर्च कर दिये. शदाब खान ने नौ ओवर में 61 रन दे दिया.
पहली बार विश्व कप में
140 रन पाक के खिलाफ विश्व कप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है, कोहली ने 107 रन बनाये थे.
136 रन की साझेदारी की रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने और यह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.
11000 रन सबसे कम पारियों में पूरा करनेवाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गये विराट कोहली. उन्होंने यह उपलब्धि 222 पारियों में हासिल की. सचिन ने 276 पारियों में 11 हजार रन बनाये थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel