12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने की क्षमता : क्लाइव लायड

लंदन : वेस्टइंडीज ने अब तक भले की सिर्फ एक मैच जीता होगा, लेकिन महान क्रिकेटर क्लाइव लायड का मानना है कि टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मौजूदा विश्व कप जीतने की क्षमता है. वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें टीम ने एक जीता है जबकि दो में […]

लंदन : वेस्टइंडीज ने अब तक भले की सिर्फ एक मैच जीता होगा, लेकिन महान क्रिकेटर क्लाइव लायड का मानना है कि टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मौजूदा विश्व कप जीतने की क्षमता है. वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें टीम ने एक जीता है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

टीम का एक मैच बेनतीजा रहा. लायड ने आईसीसी की वेबसाइट पर कालम में लिखा, टीम को शीर्ष चार में जगह दिलाने के लिए संभवत: 11 अंक पर्याप्त होंगे और उन्हें अब भी न्यूजीलैंड और भारत जैसी टीमों का सामना करना है. ऐसे में यह अभी नहीं तो कभी नहीं का मामला है.

लायड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में विश्व कप जीता. उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि समय आ गया है कि वेस्टइंडीज दिखा कि वे क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा, इस तरह के टूर्नामेंट में हमेशा हार और बुरे दिन देखने को मिलेंगे और अब हमें उम्मीद करनी होगी कि वेस्टइंडीज ने ऐसे सारे दिन हटा दिए हैं.

लायड ने लिखा, अगर उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो यहां से लगभग सभी ग्रुप मैच जीतने की जरूरत है. इस पूर्व क्रिकेटर को इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की हार का मलाल है. उन्होंने कहा, उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक के अपने सबसे बदतर बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए गलत समय चुना.

लायड ने कहा, इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करने के बाद आपको जो रूट जैसे कामचलाऊ स्पिनर के खिलाफ विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके खिलाफ आपको तेजी से रन बनाने चाहिए थे. लायड ने साथ ही कहा कि शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरण जैसे युवा खिलाड़ी उन्हें प्रभावित करने में सफल रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel