28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों के चोट से परेशान इंग्‍लैंड टीम को झटका, बांग्‍लादेश के खिलाफ मोर्गन का खेलना संदिग्‍ध

साउथम्पटन : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का विश्व कप के अगले मैच में खेलना संदिग्ध है जबकि जेसन रॉय का हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से स्कैन कराना पड़ा. लेकिन मोर्गन ने कहा कि यह परेशानी की बात नहीं है जो शुक्रवार को 41वें ओवर में वेस्टइंडीज पारी के दौरान मैदान छोड़कर चले गये. उनसे […]

साउथम्पटन : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का विश्व कप के अगले मैच में खेलना संदिग्ध है जबकि जेसन रॉय का हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से स्कैन कराना पड़ा.

लेकिन मोर्गन ने कहा कि यह परेशानी की बात नहीं है जो शुक्रवार को 41वें ओवर में वेस्टइंडीज पारी के दौरान मैदान छोड़कर चले गये. उनसे पहले रॉय हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से लड़खड़ा रहे थे.

मोर्गन ने कहा, यह सूजा हुआ है. मेरे पहले भी पीठ में दर्द हो चुका है और सामान्य तौर पर इसे ठीक होने में कुछ दिन लगते हैं. अगले 24 घंटे में इसकी गंभीरता का पता चलेगा. आपको सामान्य तौर पर अगले दिन ही इसकी गंभीरता का पता चलता है.

उन्होंने कहा, जेसन की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और उसका स्कैन होगा. इसके बारे में जानने में 48 घंटे लगेंगे. मुझे लगता है कि जब दो खिलाड़ी चोटिल हों तो यह चिंता की बात होती है, लेकिन अभी इससे परेशान होने की बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें