नाटिंघम : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने हार का सिलसिला तोड़कर विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराने का श्रेय कोच मिकी आर्थर के टीम पर भरोसे को दिया. पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में लगातार 11 मैचों में हार का क्रम तोड़कर इंग्लैंड को 14 रन से हराया.
अली ने कहा कि हम दुखी थे कि लगातार 11 मैच हार गये लेकिन हमारा खुद पर यकीन कम नहीं हुआ था.
उन्होंने कहा कि हमें एक अच्छे मैच की जरूरत थी और वह मिल गया. हम विश्व कप में खेल रहे हैं , काफी दबाव है और हमें अच्छा खेलना था. हमारे कोच ने हम पर भरोसा बरकरार रखा. इसी का नतीजा है कि हमारा आत्मविश्वास नहीं टूटा.
यहां पाकिस्तान के समर्थक बड़ी तादाद में टीम की हौसलाअफआई के लिये मौजूद थे.
अली ने कहा कि हमें यहां खेलते हुए लगा कि घर में खेल रहे हैं. मैं 2016 में यहां पहली बार खेला था और तब से अब तक घर जैसा ही लगता है क्योंकि पाकिस्तानी बड़ी संख्या में मैच देखने आते हैं.