17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हालात के अनुरूप ढलने के लिये गेंदबाजी मशीन का करेंगे इस्तेमाल : मेंडिस

लंदन : श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशाल मेंडिस ने स्वीकार किया कि दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद उनकी टीम को इंग्लैंड के हालात में ढलने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी और नजरें बल्लेबाजों पर रहेंगी. श्रीलंका को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया. इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका ने […]

लंदन : श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशाल मेंडिस ने स्वीकार किया कि दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद उनकी टीम को इंग्लैंड के हालात में ढलने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी और नजरें बल्लेबाजों पर रहेंगी.

श्रीलंका को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया. इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका ने 87 रन से मात दी थी. मेंडिस के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा , हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम इस पिच पर 300 रन भी बना सकते थे, लेकिन बीच के ओवरों में लय खो दी.

उन्होंने कहा , इससे हमारी रणनीति पर असर पड़ा. हमने अपनी ओर से भरसक कोशिश की लेकिन पर्याप्त रन नहीं बना सके. उन्होंने कहा, यहां की पिचें तेज है और हम हालात के अनुरूप ढलने के लिये गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल करेंगे.

मेंडिस ने कहा कि पिछले महीने कोलंबो में हुए आतंकी हमले के बाद टीम एकजुट है. उन्होंने कहा, यहां लोगों का काफी सहयोग है. मैं कैथोलिक हूं और कुछ खिलाड़ी मुस्लिम हैं और कुछ बौद्ध हैं. श्रीलंका में सभी धर्म समान है. हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं और हमें दुनिया भर से सहयोग मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें