11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट का महाकुंभ, 02 दिन शेष : बैट ऑन द लाइन रहने पर भी रनआउट हो जायेंगे खिलाड़ी

रांची :विश्व कप 2019 को अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. इंग्लैंड में शुरू होनेवाले टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें वॉर्मअप मैचों के जरिये अपनी तैयारियां परख रही हैं. राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में खेले जानेवाले टूर्नामेंट में इस बार कई बातें ऐसी होंगी, जो टूर्नामेंट […]

रांची :विश्व कप 2019 को अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. इंग्लैंड में शुरू होनेवाले टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें वॉर्मअप मैचों के जरिये अपनी तैयारियां परख रही हैं. राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में खेले जानेवाले टूर्नामेंट में इस बार कई बातें ऐसी होंगी, जो टूर्नामेंट को और रोचक व रोमांचक बना देंगी. कई नियम तो ऐसे हैं, जो क्रिकेट में तो पहले से लागू हैं, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में यह पहली बार लागू होंगे.

पहले नियम था कि मैच के दौरान रनआउट या स्टंपिंग के केस में यदि बल्ला लाइन पर होता था, तो बल्लेबाज नॉटआउट होता था. लेकिन वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होगा. अब ऑन द लाइन बल्ला होने पर बल्लेबाज आउट हो जायेगा. वहीं अगर बल्लेबाज का बल्ला या उसका पैर क्रीज के अंदर है और हवा में है, तो बल्लेबाज नॉटआउट रहेगा.
गेंद दो बाउंस में बल्लेबाज तक पहुंची, तो नो बॉल
मैच के दौरान यदि गेंदबाज कोई गेंद फेंकता है और यदि वह गेंद दो बाउंस के साथ बल्लेबाज तक पहुंचती है, तो उसे नो बॉल करार दिया जायेगा. इससे पहले नो बॉल देने का नियम नहीं था. नो बॉल पर बल्लेबाज को फ्री-हिट भी मिलती है.
रिव्यू बरबाद नहीं होगा
अगर बल्लेबाजी या फील्डिंग टीम डीआरएस लेती है और अंपायर्स कॉल के कारण अंपायर का फैसला बरकरार रहता है, तो टीम का रिव्यू बरबादनहीं होगा.
हेलमेट से आउट, पर हैंडल द बॉल नॉटआउट
अगर बल्लेबाज का हवाई शॉट शॉर्टलेग के फील्डर के हेलमेट से लगकर उछला और किसी दूसरे फील्डर ने उसे कैच कर लिया, तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जायेगा. लेकिन हैंडल द बॉल की स्थिति में बल्लेबाज नॉटआउट रहेगा.
खराब व्यवहार किया, तो अंपायर बाहर भेज देगा
इस विश्व कप में मैच के दौरान अगर अंपायर को लगा कि किसी खिलाड़ी ने खराब व्यवहार किया है, तो वह उस खिलाड़ी को आइसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की लेवल 4 की धारा 1.3 के तहत दोषी मानते हुए फौरन मैच से बाहर भेज सकता है.
टी-20 की तरह वनडे में भी सुपर ओवर
विश्व कप में पहली बार सुपर ओवर भी लागू किये जायेंगे. पहले सुपर ओवर का नियम सिर्फ टी-20 क्रिकेट में लागू होता था, लेकिन इस बार वनडे क्रिकेट में लागू होंगे, वह भी सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल में. यदि मौसम की वजह से सेमीफाइनल में सुपर ओवर नहीं खेला जा सका, तो लीग स्टेज में ऊपर रहनेवाली टीम को विनर घोषित किया जायेगा.
वहीं, खिताबी मैच का फैसला रिजर्व-डे या सुपर ओवर में भी ना हो सका, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जायेगा. हालांकि सुपर ओवर का नियम 2011 विश्व कप में भी था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए पिछले विश्व कप से यह हटा दिया गया था.
बल्ले की चौड़ाई और मोटाई भी तय होगी
गेंद-बल्ले में बराबरी का मुकाबला रखने के लिए इस बार बल्ले का आकार निश्चित किया गया है. बैट की चौड़ाई 108 मिमी, मोटाई 67 मिमी और कोनों पर चौड़ाई 40 मिमी से ज्यादा नहीं हो पायेगी. संदेह होने पर अंपायर बैट गेज (माप यंत्र) से बल्ले की चौड़ाई माप सकेगा.
एक लाख से अधिक महिलाओं ने विश्व कप के टिकट खरीदे : आइसीसी
लंदन. ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्थी ने सोमवार को यहां दावा किया कि विश्व कप 2019 के एक लाख से अधिक टिकट महिलाओं ने खरीदे हैं. एलवर्थी ने आइसीसी की विज्ञप्ति में कहा : 110000 से अधिक महिलाओं ने टिकट खरीदे हैं. विश्व कप को देखने और अनुभव करने के लिए एक लाख दर्शक 16 साल से कम उम्र के होंगे.
आयोजकों ने उम्मीद जतायी कि इस टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ी खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे. आइसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट के टिकटों के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन आये थे. टूर्नामेंट के कुछ मैचों की टिकटों के लिए तो 40000 तक आवेदन आये. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ होगी. टूर्नामेंट के दौरान 10 टीमें राउंड रोबिन प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, जिसमें से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel