30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट में इस बार 10 टीमों के 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से आधे यानी 81 क्रिकेटर ऐसे हैं, जो पहली बार क्रिकेट के इस महाकुंभ में खेलते दिखेंगे. इनमें से किसी के पास लंबा अनुभव है, तो कोई 10 से कम मैच खेल कर टीम में जगह बनाने में सफल रहा है. भारतीय टीम के भी आधे खिलाड़ी पहली बार विश्व कप क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. विजय शंकर के पास सबसे कम मैच खेलने का अनुभव होगा.
Advertisement
क्रिकेट का महाकुंभ: 03 दिन शेष , पहली बार दिखेंगे ऐसे 81 खिलाड़ी
30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट में इस बार 10 टीमों के 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से आधे यानी 81 क्रिकेटर ऐसे हैं, जो पहली बार क्रिकेट के इस महाकुंभ में खेलते दिखेंगे. इनमें से किसी के पास लंबा अनुभव है, तो कोई 10 से कम मैच खेल कर […]
सबसे अधिक पाकिस्तान टीम में नये खिलाड़ी
भारत 7
ऑस्ट्रेलिया 9
इंग्लैंड 8
वेस्टइंडीज 9
न्यूजीलैंड 8
पाकिस्तान 10
द अफ्रीका 7
श्रीलंका 7
बांग्लादेश 7
अफगान 7
न्यूजीलैंड
पिछले विश्वकप की उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम का पहला मुकाबला श्रीलंका से एक जून को होना है कीवी टीम में आठ खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, लॉकी फग्यूर्सन और ईश पहली बार खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे.
इंग्लैंड
खिताब के प्रबल दावेदार और विश्व की नंबर एक वनडे टीम मेजबान इंग्लैंड में आठ खिलाड़ी पहली बार विश्वकप खेलने उतरेंगे. इनमें जेसन रॉय, जो डेन्ली, टॉम कुरेन, डेविड विली, जॉनी बेयरस्टो, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट और मार्क वुड शामिल हैं. इंग्लैंड का पहला मुकाबला 30 मई को दक्षिण अफ्रीका से होगा. यह विश्व कप का ओपनिंग मैच है.
वेस्टइंडीज
दो बार की पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला मुकाबला 31 मई को पाकिस्तान से खेलेगी. कैरेबियाई टीम में नौ खिलाड़ी विश्वकप में पदार्पण करेंगे. इनमें एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, एश्ले नर्स, फाबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशाने थॉमस और शैनन गैबरिएल शामिल हैं. हालांकि इस बार वेस्टइंडीज टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान का अभियान 31 मई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच से शुरू होगा. टीम में 10 खिलाड़ी अपना पदार्पण करेंगे, जिनमें फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, आबिद अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, हसन अली और मो हसनेन शामिल हैं, टीम के एक सदस्य जुनैद खान 2०15 विश्वकप टीम में शामिल थे, लेकिन चोटिल होने के कारण शुरू होने से पहले ही टूनार्मेंट से बाहर हो गये थे.
श्रीलंका
परिवर्तन के दौर से गुजर रही पूर्व चैंपियन टीम श्रीलंका में सात खिलाड़ी पहली बार विश्वकप खेलने उतरेंगे. श्रीलंकाई टीम में अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, इसुरू उदाना, मिलिंडा सिरिवर्धने, कुशल मेंडिस, जेफरी वेंडरसे व नुवान प्रदीप विश्व कप में पहली बार खेलते दिखायी देंगे. श्रीलंका का पहला मुकाबला 1 जून को न्यूजीलैंड से होगा.
द अफ्रीका
चोकर्स का ठप्पा अपने नाम रखनेवाली अफ्रीकी की टीम में सात खिलाड़ी पहली बार विश्वकप खेलेंगे. इनमें एडेन मार्क्रम , रैसी वान डेर डुसेन, एंदिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, क्रिस मौरिस और तबरेज शम्सी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका की विश्वकप टीम में पहले एनरिच नोतर्जे को जगह मिली थी, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद मौरिस को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.
अफगानिस्तान
विश्वकप में छुपा रुस्तम मानी जा रही अफगानिस्तान की टीम में सात खिलाड़ी मुजीब उर रहमान, राशिद खान, मोहम्मद शहजाद, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, हज़रतुल्लाह जजई और नूर अली जादरान पहली बार विश्वकप खेलेंगे.
बांग्लादेश
उलटफेर करने में माहिर जानी जा रही बंग्लादेश की टीम में सात खिलाड़ी मोहम्मद सैफद्दीन, मुसादक हुसैन, मेहदी हसन, लिट्टन दास, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान और अबु जाएद इस विश्वकप में अपना पदार्पण करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम में 9 खिलाड़ी विश्वकप में अपना पदार्पण करेंगे. इनमें ख्वाजा, शॉन मार्श, स्टोइनिस, झाए रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जाम्पा और नाथन लॉयन शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement