नयी दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान को ऐसी टीम के तौर पर जाना जाता है जो कभी शानदार प्रदर्शन करती है तो कभी बेहद खराब, लेकिन उसके पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं और यही चीज 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में उसे सबसे आकर्षक टीमों में से एक बनाती है.
वर्ष 1992 में विश्व कप का खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम लगातार 10 एकदिवसीय मैच गंवाकर यहां पहुंची है. टीम की खराब फार्म का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अभ्यास मैच में उन्हें अफगानिस्तान ने भी हरा दिया.
पाकिस्तान विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर एक महीने पहले ही इंग्लैंड पहुंच गया. लेकिन एकदिवसीय शृंखला में इंग्लैंड ने उन्हें 4-0 से मात देकर उसकी चिंताएं बढ़ा दी. इससे पहले दुबई में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से हराया था. टीम ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता था.
पाकिस्तान की मौजूदा टीम इस मामले में 1992 में इमरान खान की करिश्माई कप्तान के नेतृत्व में विश्व कप जीतने वाली टीम से प्रेरणा ले सकती है. 1992 विश्व कप से पहले भी टीम लय में नहीं थी. ऐसे प्रदर्शन के बाद भी कोई टीम उसे हलके में नहीं लेना चाहेगी क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की इन्हीं परिस्थितियों में 2017 में चैम्पियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था.
जीत की राह में लौटने के लिए पाकिस्तान को क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी में सुधार करना होगा. टीम के कोच मिकी अर्थर भी इसे चिंता का कारण बता चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में टीम 358 और 340 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी जबकि दो अन्य मैचों में भी गेंदबाजों ने 350 से ज्यादा रन लुटा दिये.
टीम के लिए अच्छी बात यह है कि बल्लेबाज लय में है और इंग्लैंड की परिस्थितियों से में अच्छा कर रहे हैं. टीम चयन में निरंतरता की कमी भी चर्चा का विषय है. अंतिम 15 खिलाड़ियों में तीन ऐसे हैं जो पहले घोषित टीम का हिस्सा नहीं थे. वहाब रियाज की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है जबकि मोहम्मद आमिर बीच के ओवरों में विकेट लेने में सफल नहीं रहे.
मध्यक्रम में आसिफ अली को टीम में जगह दी गयी है. सरफराज अहमद किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे यह भी चर्चा का विषय है. जानकार मानते है कि उन्हें ऊपर के क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. विश्व कप में टीम अपने अभियान की शुरुआत 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी इससे पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ रविवार एक और अभ्यास मैच खेलना है.