Advertisement
….जब बटलर की शॉट निशंका के हेल्मेट में टकरायी, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया, गर्दन में लगी चोट
कोलंबो : श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट टीम और इंग्लैंड टीम में खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में बड़ा हादसा होते-होते बचा. दरअसल इंगलैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का एक तेज शॉट श्रीलंकाई क्रिकेटर निशांका के सिर पर जाकर लगा. इससे निशांका वहीं गिर पड़े. निशांका के गिरते ही स्टेडियम में बैठे क्रिकेट फैंस के अलावा कमेंटेटर […]
कोलंबो : श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट टीम और इंग्लैंड टीम में खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में बड़ा हादसा होते-होते बचा. दरअसल इंगलैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का एक तेज शॉट श्रीलंकाई क्रिकेटर निशांका के सिर पर जाकर लगा. इससे निशांका वहीं गिर पड़े.
निशांका के गिरते ही स्टेडियम में बैठे क्रिकेट फैंस के अलावा कमेंटेटर भी इसी तरह क्रिकेट मैदान पर मारे गये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज को याद करने लगे. निशांका को लगभग 15 मिनट तक मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया. वह उठने में सफल नहीं हुए, तो आखिरकार स्ट्रेचर बुला कर उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. पूरे घटनाक्रम के दौरान इंग्लैंड और श्रीलंकाई क्रिकेटर सहमे से दिखायी दिये. निशांका के गर्दन में चोट है और जिसका एमआरआइ स्कैन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement