संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र में कल पुलिस ने एक मकान से आइपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया. संभल के क्षेत्राधिकारी राकेश चौहान ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बेगम सराय के एक मकान पर छापा मारा, जहां आइपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार कर किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक टीवी, इन्वर्टर, 20 मोबाइल फोन तथा 65 हजार रुपये नकद बरामद किये गये.