21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: 54 बॉल पर 117 रन, 13 छक्के और 4 विकेट! इस अंडर-19 क्रिकेटर ने MPL में मचाया धमाल, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में एक अंडर-19 क्रिकेटर ने कमाल का प्रदर्शन कर सभी चौंका दिया. नासिक की ओर से खेलते हुए अर्शिन कुलकर्णी ने 54 गेंद पर 117 रन बना डाले. अपनी पारी में उन्होंने 13 छक्के लगाये. केवल बल्लेबाजी ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए चार विकेट चटकाये.

अर्शिन कुलकर्णी एक अंडर-19 क्रिकेटर हैं, जो महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) में ईगल नासिक टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. प्रतियोगिता के अपने तीसरे ही मैच में 18 वर्षीय खिलाड़ी ने जो आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल की, वह अपने आप में लाजवाब है. कुलकर्णी ने ईगल नासिक टाइटंस के लिए एक शानदार शतक लगाया और इसके बाद चार विकेट चटकाकर पुनेरी बप्पा पर अपनी टीम की शानदार जीत का नेतृत्व किया.

आखिरी ओवर में किया 6 रन का बचाव

अंतिम ओवर में बचाव के लिए 6 रन के साथ अर्शिन कुलकर्णी को अपनी गेंदबाजी पर भरोसा था. इस युवा खिलाड़ी ने दो विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया और सिर्फ 4 रन देकर ईगल नासिक टाइटंस ने एक रन से मुकाबला जीत लिया. कुलकर्णी ने बल्लेबाजी करते हुए काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने केवल 54 गेंदों पर 117 रन बनाने के लिए 3 चौके और 13 छक्के लगाये.

Also Read: Watch: रुतुराज गायकवाड़ ने जड़े 5 शानदार छक्के, MPL में 22 गेंद पर बना डाला अर्धशतक
आखिरी ओवर में चटकाये दो विकेट

कुलकर्णी ने राहुल त्रिपाठी के साथ एक ठोस साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 203 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. गेंदबाजी में भी कुलकर्णी का जलवा रहा. उन्होंने 21 रन देकर चार विकेट चटकाये. इसमें दो विकेट उन्होंने अंतिम ओवर में हासिल किये. उन्होंने यश क्षीरसागर के महत्वपूर्ण विकेट के साथ अच्छी शुरुआत की और आखिरी ओवर में 6 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया.


24 गेंद में जड़ा अर्धशतक

बल्लेबाजी करते हुए, कुलकर्णी अपनी टीम के जल्दी विकेट गंवाने से परेशान नहीं थे और उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर शुभम कोठारी की गेंद पर पांचवें ओवर में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बटोरे. यह केवल उस युवा खिलाड़ी के लिए शुरुआत थी, जिसने 24 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. पवन शाह द्वारा 72 रन पर बल्लेबाजी करते हुए कुलकर्णी का कैच छोड़ा गया और यह काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि क्योंकि उन्होंने 46 गेंदों में अपना पहला शतक बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें