नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस समय अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसान की एक तसवीर पोस्ट की और उसपर कुछ कमेंट्स किया.
वीरु के इस ट्वीट पर अब जोरदार चर्चा शुरू हो गयी है. कुछ लोग सहवाग के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो कुछ वीरु के खिलाफ भी. सहवाग ने फावड़े पर रोटी गर्म करते हुए एक किसान की तसवीर पोस्ट की और लिखा, वह रोटी उस टूल पर गर्म कर रहा है, जिसके जरिये उसने उस रोटी को कमाई है. वीरु ने तसवीर को बेहद खुबसूरत बताया.
Heating his Roti on the very tool from where he earned it. Beautiful ! pic.twitter.com/4Zmcy4GkrI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 29, 2018
अब वीरु के इस ट्वीट पर चर्चा शुरू हो गयी. एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, ‘देखने में ये तस्वीर बहुत सारे लोगों को खूबसूरत लगे पर ये सोचने वाली बात है , किसान की हालात पे किसी का ध्यान नहीं, सबका वेतन बढ़ना चाहिए बस किसान का नही वरना सब मर जायेंगे वो मर जाए चलता है, 1947 से 2018 तो सारे सरकारों ने केवल झूठे वादे किए है.
@narendramodi @RadhamohanBJP देखने में ये तस्वीर बहुत सारे लोगो को खूबसूरत लगे पर ये सोचने वाली बात है , किसान की हालात पे किसी का ध्यान नही, सबका वेतन बढ़ना चाहिए बस किसान का नही वरना सब मर जायेंगे वो मर जाए चलता है, 1947 से 2018 तो सारे सरकारो ने केवल झूठे वादे किए है ,
— Praveen (@officialcspcp) May 29, 2018
Dil k baat bol di Bro…!!! Haqeeqat m aaj hum jo bhi hain kisano k wajah hi se hain…..!!!! Apni zindagi barbad kar k humari zindagi ko abad karte hain…Sarkar ko vote se matlab hota….!!!!
— Ahsan (@Ahsan08820918) May 29, 2018
एक अन्य यूजर्स ने लिखा, सही बात बोल दी ब्रो, हकीकत में आज हम जो भी हैं किसानों की वजह से ही हैं…. एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे, तो बहू कहां से लाओगे ! ज़रा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहां से लाओगे !!
https://twitter.com/urvashirautelaj/status/1001423564476579840?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/TweetbyShubham/status/1001526906355777536?ref_src=twsrc%5Etfw