नयी दिल्ली : क्रिकेटर एस श्रीसंत को भले ही केरल हाईकोर्ट से राहत मिल गयी है और उनके उपर लगे लाइफटाइम बैन को हटा दिया, लेकिन बीसीसीआई उसे मानने के लिए तैयार नहीं है. बीसीसीआई सोमवार को केरल हाईकोर्ट में बैन को हटाने के खिलाफ एक याचिका दायर की है. दायर याचिका में बीसीसीआई ने कहा है कि हाई कोर्ट का फैसला मौजूदा मानदण्डों के खिलाफ है.
गौरतलब हो कि केरल उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई द्वारा 2013 आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में श्रीसंत पर लगाया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था. अपने आदेश में न्यायमूर्ति ए मोहम्मद मुश्ताक ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की श्रीसंत के खिलाफ शुरू की सभी कार्रवाई को भी रोक दिया.

