Advertisement
बीसीसीआइ भगवान नहीं : श्रीसंत
नयी दिल्ली : एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने के खिलाफ अपील करने के बीसीसीआइ के फैसले के बावजूद इस तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का भरोसा जताया. बीसीसीआइ ने 34 साल के इस तेज गेंदबाज के उपर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय की खंड पीठ […]
नयी दिल्ली : एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने के खिलाफ अपील करने के बीसीसीआइ के फैसले के बावजूद इस तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का भरोसा जताया. बीसीसीआइ ने 34 साल के इस तेज गेंदबाज के उपर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय की खंड पीठ में अपील करने करने का फैसला किया है. नाराज श्रीसंत ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा : बीसीसीआइ मैं भीख नहीं मांग रहा, मैं अपनी आजीविका वापस मांग रहा हूं.
यह मेरा अधिकार है. तुम लोग भगवान से ऊपर नहीं हो. मैं फिर खेलूंगा. उन्होंने कहा : बीसीसीआइ यह आप किसी के साथ सबसे बदतर चीज कर सकते हो और वह भी उसके प्रति जो एक बार नहीं बल्कि बार-बार निर्दोष साबित हुआ हो. नहीं पता कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो. बीसीसीआइ ने 2013 आइपीएल स्पाॅट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement